अभिनेता युसूफ हुसैन का निधन, हंसल मेहता समेत कई हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
दिग्गज अभिनेता युसूफ हुसैन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी दमदार भूमिकाएं निभाई थीं। अब युसूफ के चाहने वालों के लिए दिल तोड़ने वाली खबर आई है। शनिवार को युसूफ का निधन हो गया है। निर्देशक हंसल मेहता ने एक भावुक पोस्ट लिखकर प्रशंसकों को इस संबंध में जानकारी दी है। मालूम हो कि हंसल यूसुफ की बेटी सफीना हुसैन के पति हैं। हंसल परिवार के लिए यह दुख की घड़ी है।
हंसल ने ट्विटर हैंडल पर दी जानकारी
हंसल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर युसूफ के दिवंगत होने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट के नोट में लिखा, 'मैंने 'शाहिद' के दो शेड्यूल पूरे कर लिए थे। इसके बाद हम फंस गए। मैं परेशान था। एक फिल्ममेकर के रूप में मेरा करियर खत्म होने वाला था। तभी वह मेरे पास आए और कहा कि मेरे पास एक फिक्सड डिपॉजिट है, अगर तुम परेशानी में हो तो वह मेरे लिए किसी काम का नहीं है।'
यहां देखिए हंसल का ट्विटर पोस्ट
एक ससुर नहीं, बल्कि एक पिता थे युसूफ- हंसल
हंसल ने अपने नोट में आगे लिखा, 'उन्होंने एक चेक दिया और 'शाहिद' पूरी हुई। ऐसे थे युसूफ हुसैन। एक ससुर नहीं, बल्कि एक पिता। अगर जिंदगी होती तो उनके रूप में होती।' उन्होंने अपने आप को जीवनभर के लिए युसूफ का ऋणी बताया है। फिल्ममेकर ने बताया कि अब वह सचमुच अपने आप को अनाथ की तरह महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'जिंदगी अब फिर कभी पहले जैसी नहीं रहेगी। मुझे आपकी बहुत याद आएगी।'
मनोज बाजपेयी समेत इन कलाकारों ने किया याद
युसूफ के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर उमड़ पड़ी है। दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी युसूफ को नमन किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'दुखद खबर। सफीना और हंसल परिवार के प्रति मेरी संवेदना। रेस्ट इन पीस युसूफ साहब।' पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, ' मेरी आंखों में आंसू आ गए हंसल। आप जो महसूस कर रहे हैं उसकी कल्पना नहीं कर सकते। सभी के प्रति मेरी गहरी संवेदना।'
मनोज बाजपेयी का ट्विटर पोस्ट
युसूफ का फिल्मी सफर रहा यादगार
युसूफ के साथ काम कर चुके अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'हमने एक साथ कई फिल्मों में काम किया। 'कुछ ना कहो' और आखिरी बार 'बॉब बिस्वास' में हमने साथ काम किया है। वह सौम्य, दयालुता से भरे हुए थे। उनके परिवार के प्रति संवेदना।' यूसुफ ने 'क्रेजी कुक्कड़ फैमिली', 'विवाह', 'धूम 2', 'दिल चाहता है' और 'रईस' जैसी कई फिल्मों में काम किया है।