Page Loader
वेब सीरीज 'ये मेरी फैमिली' के तीसरे सीजन का ऐलान, पहला पोस्टर भी आया सामने
'ये मेरी फैमिली' के तीसरे सीजन का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@amazonminiTV)

वेब सीरीज 'ये मेरी फैमिली' के तीसरे सीजन का ऐलान, पहला पोस्टर भी आया सामने

Mar 21, 2024
03:50 pm

क्या है खबर?

OTT प्लेटफॉर्म अमेजन मिनी टीवी ने वेब सीरीज 'ये मेरी फैमिली' के तीसरे सीजन का ऐलान कर दिया है। इसके पहले दोनों भागों को दर्शकों का काफी प्यार मिला था और इनकी सफलता को देखते हुए अब निर्माता इसके तीसरे सीजन के साथ हाजिर होने वाले हैं। इस सीरीज का प्रीमियर जल्द अमेजन मिनी टीवी पर होगा। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है। 'ये मेरी फैमिली' का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है।

ये मेरी फैमिली 3

अवस्थी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है कहानी 

अमेजन मिनी टीवी ने 'ये मेरी फैमिली 3' का पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'कभी हो जाएं थोड़े क्रेजी तो कभी हो ड्रामा फुल-ऑन देसी, अवस्थी परिवार की मस्ती में शामिल होने के लिए तैयार हो जाओ।' 'ये मेरी फैमिली' की कहानी अवस्थी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे 16 वर्षीय ऋतिका (हेतल) ने सुनाया है। इस सीरीज में जूही परमार, राजेश कुमार और हेतल गडा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सीरीज का निर्देशन समीर सक्सेना ने किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर