'ये मेरी फैमिली' के नए सीजन का ट्रेलर जारी, इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
OTT प्लेटफॉर्म अमेजन मिनी टीवी जल्द 'ये मेरी फैमिली' का दूसरा सीजन लॉन्च करने वाला है। इसके जरिए अभिनेत्री जूही परमार OTT डेब्यू करने जा रही हैं।
अब निर्माताओं ने 'ये मेरी फैमिली' का ट्रेलर जारी कर दिया है।
'ये मेरी फैमिली' के पहले सीजन को काफी प्यार मिला था और इसकी सफलता को देखते हुए अब निर्माता इसके दूसरे सीजन के साथ हाजिर होने वाले हैं।
'ये मेरी फैमली' के पहले सीजन को IMDb पर 9/10 रेटिंग मिली थी।
शो
18 मई को रिलीज होगी 'ये मेरी फैमिली'
'ये मेरी फैमिली' शो की कहानी अवस्थी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है और 15 वर्षीय ऋतिका (हेतल गाडा) द्वारा सुनाई जाती है।
'ये मेरी फैमिली' के नए सीजन का ट्रेलर 90 के दशक की पुरानी यादों को ताजा करता है, लेकिन अंत में कहानी में दिलचस्प मोड़ आने वाला है।
इसमें जूही के अलावा राजेश कुमार और हेतल गडा भी अहम भूमिकाओं में हैं।
'ये मेरी फैमिली' का प्रसारण 18 मई को अमेजन मिनी टीवी पर किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
‘YEH MERI FAMILY’ NEW SEASON ON AMAZON MINITV FROM 19 MAY… @amazonminiTV is set to take viewers on a nostalgic ride with the new season of #YehMeriFamily… Check out the endearing trailer of the new series and travel back to the 90s.#YehMeriFamilyTrailer 🔗:… pic.twitter.com/ymQpcCtIKr
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 15, 2023