
अलविदा 2024: 'करण अर्जुन' से 'वीर-जारा' तक, इस साल दोबारा रिलीज हुईं ये यादगार हिंदी फिल्में
क्या है खबर?
साल 2024 सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा। इस साल न सिर्फ कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, वहीं कुछ क्लासिक फिल्मों ने भी पर्दे पर वापसी की और दर्शकों के पुरानी यादों में डूबने का मौका दिया।
इस साल 'कल हो ना हो' से लेकर की 'वीर-जारा' और 'करण अर्जुन' जैसी आइकॉनिक फिल्मों सिनेमाघरों में फिर रिलीज हुईं और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया।
आइए इन्हीं फिल्मों की सूची पर एक नजर डालते हैं।
#1
'कल हो ना हो'
शुरुआत करते हैं शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो ना हो' से। इसमें सैफ अली खान और प्रीति जिंटा भी मुख्य भूमिका में थे।
निखिल आडवाणी की यहफिल्म 28 नवंबर, 2003 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, वहीं लगभग 21 साल बाद 15 नवंबर को इस फिल्म को एक बार फिर रिलीज किया गया और यह एक बार फिर दर्शकों के दिलों में पुरानी यादें ताजा करने में सफल रही।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
#2
'वीर-जारा'
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म 'वीर-जारा' भी इस साल 13 सितंबर को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 150 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया है।
शाहरुख और प्रीति के अलावा रानी मुखर्जी ने भी फिल्म में अभिनय किया था। 'वीर-जारा' को आप OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
#3 और #4
'करण अर्जुन' और 'अजब प्रेम की गजब कहानी'
शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म 'करण अर्जुन' 13 जनवरी, 1995 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और लगभग 29 साल बाद इसने 22 नवंबर को एक बार फिर सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया। यह फिल्म ZEE5 पर मौजूद है।
इसके अलावा रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' भी 25 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई थी।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
#5 और#6
'लैला मजनू' और 'तुम्बाड'
सूची में पांचवां नाम तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी की फिल्म 'लैला मजनू' का है, जिसने 9 अगस्त के दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक दी।
इसने पहली रिलीज के मुकाबले इस बार दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी। यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
उधर, सोहम शाह अभिनीत 'तुम्बाड' वही फिल्म है, जिसने 2024 की री-रिलीज फिल्मों की दौड़ में बाजी मारी। इसने 38 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। 'तुम्बाड' को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।