
यशराज फिल्म्स ने टाली 'टाइगर वर्सेज पठान' की शूटिंग, जानिए क्यों लिया गया फैसला
क्या है खबर?
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म 'टाइगर 3' ने हाल ही में सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था।
फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली तो बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन अच्छा रहा।
फिल्म में सलमान खान के साथ 'पठान' बन शाहरुख खान ने कैमियो किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
इसके बाद से ही दर्शक यूनिवर्स की अगली फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' देखना चाहते थे, लेकिन अब उन्हें इस फिल्म के लिए और लंबा इंतजार करना होगा।
स्क्रिप्ट
स्क्रिप्ट पर काम करना चाहते हैं आदित्य चोपड़ा
बॉलीवुड हंमागा के अनुसार, आदित्य चोपड़ा ने 'टाइगर वर्सेज पठान' की शूटिंग में देरी का फैसला किया है।
सूत्र के अनुसार, फिल्म की शूटिंग मार्च 2024 में शुरू होनी थी, लेकिन आदित्य ने स्क्रिप्ट पर फिर से काम करने और दर्शकों को बेहतर कहानी देने के लिए कुछ समय लेने का फैसला किया है।
कहा जा रहा है कि आदित्य निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के फिल्म 'फाइटर' का पोस्ट प्रोडक्शन पूरा करने के बाद इस फिल्म को लेकर बात करेंगे।
कहानी
आदित्य नहीं करना चाहते कोई समझौता
सूत्र के अनुसार, आदित्य सारा ध्यान 'टाइगर वर्सेज पठान' की स्क्रिप्ट पर लगाना चाहते हैं क्योंकि उनका विचार टाइगर को बेहतरीन रूप में दर्शकों के सामने पेश करना है।
टाइगर YRF यूनिवर्स का शानदार जासूस हैं और ऐसे में विचार यह है कि इसे इस तरह से पेश किया जाए कि दर्शक रोमांचित हो जाएं।
आदित्य जानते हैं कि शाहरुख और सलमान के आमने-सामने आने को लेकर दर्शकों को काफी उम्मीदें होंगी। ऐसे में समझौते की कोई जगह नहीं है।
रिलीज तारीख
अब 2026 में आएगी 'टाइगर वर्सेज पठान'
शाहरुख ने आदित्य से 'टाइगर वर्सेज पठान' के लेखन में सुधार की संभावना पर विचार व्यक्त किए।
सूत्र के मुताबिक, उन्होंने आदित्य से कहा कि वह उनके साथ हैं और जब भी स्क्रिप्ट तैयार होंगी वह शूटिंग करेंगे।
सलमान का भी यही कहना है और वह फरवरी 2024 से करण जौहर की फिल्म की शूटिंग करेंगे, वहीं शाहरुख 'द किंग' में व्यस्त होंगे।
ऐसे में अब 'टाइगर वर्सेज पठान' की शूटिंग 2025 में शुरू होगी और यह 2026 में आएगी।
फिल्में
स्पाई यूनिवर्स में शामिल फिल्में
स्पाई यूनिवर्स का विचार आदित्य का था, जो उन्हें शाहरुख की फिल्म 'पठान' के कम के दौरान आया था।
इसके बाद 2012 में आई फिल्म 'एक था टाइगर' से इस यूनिवर्स की शुरुआत मानी गई।
स्पाई यूनिवर्स में फिल्म 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'टाइगर 3' और 'पठान' शामिल हैं, वहीं अब ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' आने वाली है।
इसके अलावा आलिया भट्ट के साथ भी एक फिल्म बनाने का विचार है, जिसमें शरवरी वाघ भी शामिल होंगी।
पोल