
आदित्य चोपड़ा नहीं, इस शख्स ने बनाया यशराज का स्पाई यूनिवर्स; जानिए इनके बारे में
क्या है खबर?
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
यह यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जिसकी शुरुआत 2012 में 'टाइगर' फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म से हुई थी।
यह स्पाई यूनिवर्स आदित्य चोपड़ा के दिमाग की उपज है, लेकिन एक और व्यक्ति हैं, जिन्होंने इस ब्रह्मांड की रचना करने में अहम भूमिका अदा की है।
वह शख्स हैं पटकथा लेखक श्रीधर राघवन, जिन्होंने अधिकांश फिल्मों को लिखा है।
विस्तार
श्रीधर ने लिखी फिल्मों की स्क्रिप्ट
यूं तो यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत 2012 में फिल्म 'एक था टाइगर' से हुई थी, लेकिन असल में यह लगभग एक दशक बाद अस्तित्व में आया था।
दरअसल, 2020 के आसपास जब तक 'पठान' और 'टाइगर 3' पर काम शुरू नहीं हुआ, तब तक आदित्य को स्पाई यूनिवर्स का विचार ही नहीं आया था।
इसके बाद आदित्य ने दोनों फिल्मों की कहानी का खाका तैयार किया, जिसे श्रीधर ने विकसित कर स्क्रिप्ट तैयार की।
विस्तार
यूनिवर्स का विस्तार करने के लिए कराया क्रॉसओवर
श्रीधर ने 2019 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर' की कहानी लिखी थी। ऐसे में उन्होंने 'वॉर' के किरदारों को 'पठान' में दिखाया और फिर तीनों फिल्मों को जोड़ने के लिए क्रॉसओवर कराया।
सबसे पहले श्रीधर 'पठान' में टाइगर को लेकर आए और अब 'टाइगर 3' में उन्होंने टाइगर, पठान और कबीर तीनों को साथ ला दिया।
'टाइगर 3' में पठान का कैमियो 5 मिनट का था तो 'वॉर 2' के एजेंट कबीर को एक नया मिशन सौंपा गया।
परिचय
दो दशक से मनोरंजन जगत का हिस्सा हैं राघवन
श्रीधर पटकथा लेखक और रचनात्मक निर्माता हैं, जो 2 दशकों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं।
उन्होंने 2004 में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'दीवार' के साथ अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'अपहरण', 'ब्लफमास्टर' और 'चांदनी चौक टू चाइना' जैसी फिल्में भी लिखीं।
उन्होंने 'CDI' के 91 एपिसोड के लिए रचनात्मक निर्माता के रूप में भी काम किया।
2019 में उन्होंने वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' और 'द नाइट मैनेजर' के निर्माता के रूप में OTT पर शुरुआत की।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
श्रीधर के भाई भी फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते हैं और जाने-माने फिल्म निर्माता श्रीराम राघवन हैं। श्रीराम ने 'एक हसीना थी' 'एजेंट विनोद' और 'बदलापुर' जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं। श्रीराम की 2018 में आई फिल्म 'अंधाधुन' को 3 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले थे।
यूनिवर्स
स्पाई यूनिवर्स में शामिल फिल्में
स्पाई यूनिवर्स में फिल्म 'एक था टाइगर' के बाद 'टाइगर जिंदा है' और 'वॉर' शामिल हुई तो इस साल की शुरुआत में आई 'पठान' इसकी चौथी फिल्म थी। अब 'टाइगर 3' यूविवर्स की पांचवीं फिल्मी बन गई है।
इसके बाद अब 'वॉर' की अगली किस्त आएगी और 'टाइगर वर्सेज पठान' में शाहरुख और सलमान आमने-सामने होंगे।
इसके अलावा आलिया भट्ट के साथ भी एक स्पाई यूनिवर्स फिल्म बनाने का विचार है, जिसमें शरवरी वाघ भी शामिल हो सकती हैं।
जानकारी
'टाइगर 3' की शानदार शुरुआत
'टाइगर 3' एडवांस बुकिंग से ही शानदार प्रदर्शन कर रही थी और अब पहले दिन इसने 44.50 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की है। फिल्म ने सनी देओल की 'गदर 2' को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने पहले दिन 40.10 करोड़ रुपये कमाए थे।