सलमान ने 'टाइगर 3' की सफलता पर जताया आभार, बोले- कभी नहीं थी फ्रैंचाइजी की उम्मीद
क्या है खबर?
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है।
फिल्म पहले दिन से टिकट खिड़की पर नोट छाप रही है और सबसे बड़ी दिवाली हिट बन गई है, वहीं अब दुनियाभर में इसकी कमाई 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली है।
फिल्म की सफलता से सलमान काफी खुश हैं और उनका कहना है कि उन्हें 'एक था टाइगर' के फ्रैंचाइजी बनने की उम्मीद नहीं थी।
बयान
क्या कहना है सलमान का?
'टाइगर' फ्रैंचाइजी की शुरुआत 2012 में फिल्म 'एक था टाइगर' से हुई और इसके बाद 'टाइगर जिंदा है' आई, जिन्होंने जबरदस्त कमाई की थी।
सलमान ने कहा, "3 टाइगर फिल्में, 3 सफलता की कहानियां। टाइगर फ्रैंचाइजी मेरे दिल में बसती है और मुझे खुशी है कि इसने दर्शकों के दिलों में भी जगह बनाई है।"
अभिनेता कहते हैं कि टाइगर फ्रैंचाइजी उनके पसंदीदा ब्रांडों में शुमार है और उन्हें विश्वास है कि ये उनके फिल्मी सफर को चमकदार बनाए रखेगी।
बयान
सलमान को नहीं थी फ्रैंचाइजी और स्पाई यूनिवर्स की उम्मीद
सलमान को उम्मीद नहीं थी कि 'एक था टाइगर' ब्लॉकबस्टर होगी और बाद में इसकी फ्रैंचाइजी बनेगी। इतना ही नहीं यह यशराज के स्पाई यूनिवर्स की भी शुरुआत करेगी।
सलमान ने कहा, "जब मैं एक था टाइगर कर रहा था तो मुझे नहीं पता था कि हमारा सीक्वल बनेगा, ऐसे में ये देखिए कि अब हमारे पास 3 किस्त मौजूद हैं।"
वह कहते हैं कि यह 2012 से दुनियाभर के दर्शकों का मनोरंजन करने वाली फ्रैंचाइजी है।
देसी जासूस
'टाइगर' फ्रैंचाइजी ने दर्शकों को दिया देसी जासूस- सलमान
सलमान का मानना है कि 'टाइगर' फ्रैंचाइजी ने दर्शकों को एक देसी जासूस से मिलवाया है, जैसे किसी और फिल्म से उन्हें नहीं मिला था। यही वजह है कि लोगों ने भी उस पर खूब प्यार बरसाया।
अभिनेता कहते हैं कि उन्होंने टाइगर के किरदार को जिया है। वह सभी प्रशंसकों का 'टाइगर 3' को सफल बनाने के लिए शुक्रगुजार हैं।
मालूम हो कि टाइगर 3 में सलमान और कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी नजर आए हैं।
कमाई
इतनी हुई 'टाइगर 3' की कमाई
'टाइगर 3' की रिलीज को 9 दिन हो गए हैं और अब इसकी कमाई 250 करोड़ रुपये के करीब पहुंचती जा रही है। साथ ही दुनियाभर में इसका कारोबार जल्द 400 करोड़ रुपये होगा।
सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को फिल्म 7.35 करोड़ रुपये कमाएगी और इसका कारोबार 237.25 करोड़ रुपये हो जाएगा।
यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है। तेलुगु में इसने अभी तक 4.54 करोड़ रुपये और तमिल 96 लाख रुपये कमाए हैं।
जानकारी
इन फिल्मों में दिखेंगे सलमान
सलमान अब यशराज के ही स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगे। उनके पास करण जौहर की भी एक फिल्म है, जिसमें वह भारतीय जवान बनेंगे। इसके अलावा 'नो एंट्री' का सीक्वल भी उनकी झोली में है।