यामी को मिली थी प्लास्टिक सर्जरी की सलाह, इन अभिनेत्रियों के लुक पर भी उठे सवाल
क्या है खबर?
यामी गौतम की हालिया रिलीज फिल्म 'चोर निकल के भागा' में उनके काम की खूब तारीफ हुई। नेटफ्लिक्स पर उनकी यह फिल्म छाई हुई है।
यामी बॉलीवुड में अब अपनी एक खास जगह बना चुकी हैं और किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हालांकि, उनके लिए इंडस्ट्री में खुद को साबित करना आसान नहीं रहा। करियर की शुरुआत में उन्हें नाक की सर्जरी कराने तक की सलाह दी गई थी।
हाल ही में यामी ने यह खुलासा किया।
प्रतिक्रिया
मैंने साफ मना कर दिया- यामी
इंडियन एक्सप्रेस से हाल ही में यामी ने कहा, "मुझे लोगों ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में आगे बढ़ने के लिए अलग-अलग तरह के सुझाव दिए। मुझे खुशी है कि मैंने लोगों की एक सलाह नहीं मानी। वो ये कि मैंने अपनी नाक की सर्जरी नहीं कराई।"
उन्होंने कहा, "मेरी नाक पकौड़े जैसी है और किसी ने मुझसे जब कहा कि मैं इसे सर्जरी से ठीक करा लूं तो मेरे कान खड़े हो गए। मैंने साफ मना कर दिया।"
हैरानी
खूबसूरती के बनाए गए मापदंडों से हैरान
यामी ने आगे कहा, "पता नहीं खूबसूरती के क्या मापदंड बनाए गए हैं? करियर बनाने के लिए या ज्यादा काम पाने के लिए किसी को ऐसी सलाह देना गलत है। मैं तो सुंरदता को लेकर लोगों की इस सोच से हैरान हूं। अरे भई दूसरों के चेहरे से तुम्हारा क्या लेना-देना?"
उन्होंने कहा, "कुछ लड़कियां और लोग होते हैं, जो ऐसी फालतू की सलाह को गंभीरता से ले लेते हैं, लेकिन कई बार इससे चीजें बिगड़ भी जाती है।"
सलाह
अपनी पसंद पर किसी को हावी न होने दें- यामी
यामी ने कहा, "यह व्यक्तिगत पसंद है। मैं किसी और पर टिप्पणी करने वाला कोई नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि यह सही नहीं है। अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो यह आपकी पसंद होनी चाहिए।"
उन्होंने कहा, "दूसरे से अपने लुक को लेकर सलाह मत लें कि 'ओह, यही वजह है, जो आपको काम नहीं मिल रहा है। आप ऐसा करा लें। फिर आपको कास्ट कर लिया जाएगा क्योंकि आप बेहतर दिखेंगे। मैं इससे सहमत नहीं हूं।"
अभिनेत्रियां
इन अभिनेत्रियों को भी मिली सर्जरी कराने की सलाह
इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्हें सर्जरी की सलाह मिली, लेकिन अपने फैसले पर कायम रहकर उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई।
दीपिका पादुकोण को ब्रेस्ट सर्जरी कराने का सुझाव दिया गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
राधिका मदान से भी कहा गया कि उन्हें एक खास शेप और साइज के लिए सर्जरी का सहारा लेना चाहिए।
अलाया एफ और राधिका आप्टे को नाक की सर्जरी कराने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने किसी की एक नहीं सुनी।
मील का पत्थर
'उरी' और 'बाला' ने फूंकी करियर में जान
यामी ने इंटरव्यू में यह भी कहा, "मुझे अपनी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' से शोहरत तो मिली, लेकिन इसके बाद मैं अपने अगले कदम को लेकर आश्वस्त नहीं थी। डर था कि काम मिलेगा नहीं। एक अनिश्चितता बनी हुई थी। पहले बस काम पाने की भूख थी और अब अच्छे काम की चाह है।"
उन्होंने कहा, "खुशनसीबी से मुझे 'उरी' और 'बाला' जैसी फिल्में मिलीं, जिन्होंने मेरा करियर पुनर्जीवित किया और मुझे अपनी पसंद का काम चुनने की आजादी मिली।"
जानकारी
'ओह माय गॉड 2' और 'धूम धाम' में नजर आएंगी यामी
यामी जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'ओह माय गॉड 2' में नजर आएंगी। उन्हें पहली बार किसी फिल्म में अक्षय के साथ काम करने का मौका मिला है। इसके अलावा उन्हें फिल्म 'धूम धाम' में प्रतीक गांधी के साथ देखा जाएगा।