नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म 'चोर निकल के भागा', 'RRR' को भी पछाड़ा
क्या है खबर?
यामी गौतम और सनी कौशल की फिल्म 'चोर निकल के भागा' रिलीज होने के बाद से लगातार सुर्खियों में है। फिल्म को समीक्षकों से खूब प्यार मिला था और अब नेटफ्लिक्स पर भी इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
दिलचस्यप बात यह है कि ये फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर पहले 2 हफ्ते में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है और इस मामले में इसने 'RRR' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है।
रिकॉर्ड
2 करोड़ 90 लाख घंटे देखी गई फिल्म
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'चाेर निकल के भागा नेटफ्लिक्स पर छाई हुई है। रिलीज के 2 हफ्तों में यह दुनियाभर में इस OTT प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। इसे 2 करोड़ 90 लाख घंटे की व्यूअरशिप मिली है।'
दूसरी तरफ पहले 2 हफ्तों में 'RRR' को 2 करोड़ 55 लाख घंटे के आसपास देखा गया था, वहीं 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की व्यूअरशिप 2 करोड़ 21 लाख घंटे थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तरण आदर्श का पोस्ट
‘CHOR NIKAL KE BHAGA’ CLOCKS MASSIVE NUMBERS ON NETFLIX… Maddock Films’ latest release #ChorNikalKeBhaga becomes the most-viewed #Indian film on #Netflix in the first two weeks of its launch, with a whopping viewership of 29 million hours globally.https://t.co/oJVu0RDMy0
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 6, 2023
Now… pic.twitter.com/BRIPKHlczx
व्यूअरशिप
2022 में 'RRR' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का था जलवा
पिछले साल 'RRR' के हिंदी वर्जन और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखा गया था। तीसरे नंबर पर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'RRR' को कुल 7 करोड़ 30 लाख घंटे, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को 5 करोड़ घंटे और 'भूल भुलैया 2' को 2 करोड़ 10 लाख घंटों की व्यूअरशिप मिली थी।
ये तब था, जब तीनों ही फिल्में OTT पर आने से पहले सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी थीं।
आगाज
24 मार्च को रिलीज हुई थी 'चोर निकल के भागा'
'चोर निकल के भागा' 24 मार्च को नेटफ्लिक्स पर आई थी। इसमें यामी और सनी के अलावा अभिनेता शरद केलकर ने भी अहम भूमिका निभाई थी। अजय सिंह इसके निर्देशक हैं।
फिल्म की कहानी नेहा नाम की महिला की है, जो एक फ्लाइट अटेंडेंट है और अपने बॉयफ्रेंड का करोड़ों रुपये का कर्ज चुकाने के लिए उसके साथ मिलकर जमीन से कई हजार फीट ऊपर उड़ रहे एक प्लेन में हीरों की चोरी को अंजाम देने की तैयारी करती है।
तारीफ
फिल्म में यामी ने लूटी थी वाहवाही
यामी ने फिल्म में खूब तारीफ बटोरी। पिछली बार फिल्म 'लॉस्ट' में भी उन्होंने अपनी अदाकारी से खूब वाहवाही लूटी थी और इसी के साथ अब उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म पर अपनी सीट पक्की कर दी है।
डर, चिंता, बेबसी, गुस्सा हर भाव को उन्होंने बखूबी अपने चेहरे पर उतारा।
फिल्म की कहानी के केंद्र में यामी ही थीं और उन्होंने शुरू से लेकर अंत तक दर्शकों को खुद से बांधे रखा। उनकी मौजूदगी ने फिल्म में चार चांद लगा दिए।