Page Loader
फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आएंगी अलाया एफ 
अलाया एफ 'बड़े मियां छोटे मियां' में दिखेंगी (फोटो: इंस्टाग्राम/@alayaf)

फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आएंगी अलाया एफ 

Jan 10, 2023
11:31 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। पिंकविला के मुताबिक, मेकर्स ने फिल्म में टाइगर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने के लिए अभिनेत्री अलाया एफ को साइन किया है। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं और इसका निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा किया गया है।

टाइगर

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस लिहाज से यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल हो जाएगी। फिल्म में अक्षय और टाइगर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं, जो खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। बता दें, अमिताभ बच्चन और गोविंदा की कॉमेडी एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' साल 1998 में रिलीज हुई थी। हालांकि, वाशु भगनानी की यह फिल्म रीमेक नहीं है।