केराटोसिस पिलारिस से जूझ रहीं यामी बोलीं- सेट पर होती थीं बीमारी छिपाने की बातें
जब से अभिनेत्री यामी गौतम ने अपनी लाइलाज बीमारी केराटोसिस पिलारिस के बारे में फैंस को बताया था, वह इसे लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में यामी ने इस पर बात की और बताया कि कैसे सेट पर उनकी इस बीमारी को छिपाने की कोशिश की जाती थी। उन्होंने बताया कि उनके लिए इस बीमारी को स्वीकार करना बहुत मुश्किल था। हालांकि, अब वह इसके साथ जीना सीख गई हैं। आइए जानते हैं यामी ने क्या कुछ कहा।
इस बीमारी ने मुझे काफी प्रभावित किया
यामी ने पहली बार इंटरव्यू में इस पर बात की। उन्होंने कहा, "बीमारी जानने से लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने तक का सफर मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहा। जब लोग मुझे शूट पर देखते थे तो बात करते थे कि इस बीमारी को कैसे मेकअप के जरिए छुपाया जाए।" उन्होंने कहा, "इसने मुझे बहुत प्रभावित किया। इस बीमारी को स्वीकार करने और अपना आत्मविश्वास बढ़ाने में मुझे सालों लग गए, लेकिन अब मैं खुद से प्यार करना सीख गई हूं।"
यामी ने सोशल मीडिया पर किया था खुलासा
यामी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'कुछ दिनों पहले मेरा फोटोशूट हुआ था और मेरी तस्वीरों को पोस्ट प्रोडक्शन के लिए जाना था ताकि मेरी स्किन को छिपाया जा सके। मैं टीनेएज से केराटोसिस पिलारिस से पीड़ित हूं और इसका कोई इलाज नहीं है।' उन्होंने लिखा, 'मैंने कई सालों तक इसे बर्दाश्त किया और आखिरकार आज मैंने अपने डर और असुरक्षाओं को दूर करने का फैसला किया। मैंने आपके साथ अपनी सच्चाई को शेयर करने का साहस किया।'
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
केराटोसिस पिलारिस वो समस्या है, जिसमें त्वचा पर खुरदुरे, रफ पैच और दाने हो जाते हैं। यह समस्या तब होती है, जब त्वचा से ज्यादा मात्रा में कैराटिन निकलता है। इससे हेयर फॉलिकिल्स ब्लॉक हो जाते हैं, जो आगे बढ़कर दाने का रूप लेते हैं।
यामी के लिए खास रहा 2021
यामी के लिए गुजरता साल काफी अच्छा रहा। दरअसल, इस साल 4 जून को वह अपने बॉयफ्रेंड और निर्देशक आदित्य धर के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। उनकी शादी की तस्वीरें देख सब हैरान थे, क्योंकि किसी को भी यामी के इस रिश्ते के बारे में नहीं पता था। शादी के बाद एक इंटरव्यू में यामी ने बताया था कि उनकी लव स्टोरी 2019 में फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के प्रमोशन के दौरान शुरू हुई थी।
इन फिल्मों में नजर आएंगी यामी
यामी को आखिरी बार हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' में देखा गया था। वह जल्द ही अनिरुद्ध रॉय चौधरी की फिल्म 'लॉस्ट' में नजर आएंगी। इसमें वह क्राइम रिपोर्टर की भूमिका निभाएंगी। आजकल यामी अपने इसी किरदार की तैयारी में लगी हैं। वह अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री निमरत कौर के साथ फिल्म 'दसवीं' में भी काम कर रही हैं। यामी 'ओह माय गॉड 2', चोर निकल के भागा', 'ए थर्सडे' और 'रात बाकी' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी।