फिल्म 'ओह माय गॉड 2' की शूटिंग रुकी, सात क्रू मेंबर निकले कोरोना पॉजिटिव
क्या है खबर?
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी पिछले कुछ समय से फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। सितंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी, लेकिन अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है।
दरअसल, फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। फिल्म की टीम के सात सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी है।
आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
बीते पांच दिन में फिल्म के सेट से सामने आए कोरोना के मामले
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, 'ओह माय गॉड 2' के क्रू के कई सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। पिछले पांच दिनों में टीम के सात सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले, जिसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई।
पिछले हफ्ते फिल्म के एक क्रू मेंबर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। फिर पूरी टीम ने अपना परीक्षण कराया था, लेकिन सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके बाद फिल्म की शूटिंग फिर शुरू हो गई थी।
जानकारी
इसी महीने फिर में शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग
रिपोर्ट में कहा गया कि शूटिंग शुरू करने के महज दो दिन बाद तीन सदस्यों में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए। इसके बाद जब दोबारा कोरोना परीक्षण हुआ तो छह लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए।
रिपोर्ट के मुताबिक, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और फिल्म के निर्देशक अमित राय की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
बताया जा रहा है कि सेट पर सभी सावधानियां बरती जा रही थीं। हालांकि, अब अक्टूबर के अंत में शूटिंग फिर शुरू हो सकती है।
फिल्म
जानिए फिल्म 'ओह माय गॉड 2' के बारे में
'ओह माय गॉड 2' फिल्म 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह फिल्म भारतीय शिक्षा प्रणाली पर आधारित है। इसमें पंकज त्रिपाठी मुख्य हीरो की भूमिका निभाते दिखेंगे, जैसे पिछली फिल्म में परेश रावल को देखा गया था।
अक्षय फिल्म में एक बार फिर भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका में दिखेंगे, वहीं, यामी गौतम भी इसमें एक खास किरदार निभा रही हैं।
2012 में आई 'ओह माय गॉड' एक गुजराती नाटक 'कांजी वर्सेस कांजी' पर आधारित थी।
स्थिति
कैसे हैं कोरोना के ताजा हालात?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,823 नए मामले सामने आए और 226 मरीजों की मौत हुई।
इसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,40,01,743 हो गई है। इनमें से 4,51,189 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 65,81,677 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,39,621 लोगों की मौत हुई है, वहीं, दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में 48,09,619 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 26,448 मौतें हुई हैं।