
'पठान' में ऋतिक रोशन को शामिल करने की कोशिश करेंगे- शाहरुख खान
क्या है खबर?
शाहरुख खान फिल्म 'पठान' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही है।
फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल के दौरान आयोजित एक लाइव शो में शाहरुख मिमिक्री आर्टिस्ट सुमेध शिंद के साथ बातचीत करते दिखे।
इस कार्यक्रम के दौरान शाहरुख ने कहा कि वह 'पठान' में ऋतिक रोशन को शामिल करने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने बताया कि ऋतिक उनकी फिल्म को अद्भुत बना देंगे।
बयान
फिल्म में केवल ऋतिक की कमी है- शाहरुख
सुमेध ने ऋतिक की मिमिक्री करते हुए शाहरुख से कहा, "मुझे 'पठान' का ट्रेलर बहुत पसंद आया। यह बहुत शानदार है। इसमें एक्शन है, मनोरंजन है...सब कुछ है। और कुछ है इसमें?"
इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा, "इसमें केवल ऋतिक की कमी है। उम्मीद है, हम उन्हें फिल्म में शामिल करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि इससे हमारी फिल्म अद्भुत बनेगी।"
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए शाहरुख की प्रतिक्रिया
Here is my interaction with King Khan 😊❤️❤️
— Sumedh Shinde (@sumedhcaddy) December 20, 2022
His wit , humor and presence of mind is just amazing . Thank you so much @iamsrk for ur love and support and #fifainhindi for this opportunity 😊❤️❤️ #sumedhshinde #srkfanclub #srkfans #pathaanonfifaworldcup #visamatchcentrehindi pic.twitter.com/DiA7RAgZde