Page Loader
क्या राम चरण की 'गेम चेंजर' का निर्देशन नहीं करेंगे शंकर शनमुघम? सामने आई यह जानकारी 
क्या राम चरण की 'गेम चेंजर' का निर्देशन नहीं करेंगे शंकर शनमुघम? (तस्वीर: ट्विटर/@AlwaysRamCharan)

क्या राम चरण की 'गेम चेंजर' का निर्देशन नहीं करेंगे शंकर शनमुघम? सामने आई यह जानकारी 

Jul 11, 2023
05:14 pm

क्या है खबर?

साउथ सुपरस्टार राम चरण पिछले काफी वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियों में है। इसमें वह अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। 'गेम चेंजर' का निर्देशन शंकर शनमुघम द्वारा किया जा रहा है, लेकिन अब खबर है कि उन्होंने व्यस्त शेड्यूल के कारण इस फिल्म से हाथ पीछे खींच लिए हैं। फिल्मीबीट के मुताबिक, अब 'गेम चेंजर' का निर्देशन शैलेश कोलानु करने वाले हैं। हालांकि, वह फिल्म का केवल आधा भाग ही तैयार करेंगे।

बयान 

तय तारीख पर रिलीज होगी फिल्म 

एक सूत्र ने कहा, "शंकर शनमुघम के पास ज्यादा वक्त नहीं है। फिल्म में देरी हो रही है, इसलिए एक हिस्से की शूटिंग के लिए शैलेश कोलानु को लाया गया। निर्माता चाहते हैं कि फिल्म तय तारीख पर ही रिलीज हो। जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है।" 'गेम चेंजर' में अंजलि, समुथिरकानी, एसजे सूर्या और श्रीकांत भी नजर आएंगे गौरतलब है कि शैलेश ने 2020 में 'हिट: द फर्स्ट केस' से निर्देशन की दुनिया में डेब्यू किया था।