क्या रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स से जुड़ेंगे शाहरुख, आमिर और सलमान? निर्देशक ने बनाई योजना
रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस सीरीज के साथ ही शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का विस्तार होगा, जिसमें नए सितारे शामिल हैं। शेट्टी जोर-शोर से अपनी सीरीज का प्रचार कर रहे हैं और अब उन्होंने खुलासा किया कि कॉप यूनिवर्स को लेकर उनकी और भी बड़ी योजना है। साथ ही उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को भी इसका हिस्सा बनाने पर बात की।
क्या कहना है शेट्टी का?
पिंकविला की मास्टरक्लास में एक प्रशंसक ने शेट्टी से पूछा कि वह तीनों खान (सलमान, शाहरुख और आमिर) में से किसी को अपने कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनाएंगे? इस पर निर्देशक कहते हैं कि वह तीनों ही खान को साथ लाने की योजना बनाएंगे। उन्होंने कहा, "एक को भी क्यों छोड़ दूं? पूरी इंडस्ट्री को ही पुलिस बना देंगे। चिंता मत करो कोई नहीं बचेगा।" साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनका एक अलग से पुलिस कार्यक्रम होगा।
शेट्टी को 'एवेंजर्स' से प्रेरणा लेकर फिल्म बनाने का मिला सुझाव
इस दौरान एक प्रशंसक ने शेट्टी के सामने विचार रखा कि वह 'एवेंजर्स' जैसी सिनेमाई दुनिया से प्रेरणा लेते हुए फिल्म बनाएं। इसमें 'पठान', 'वॉर' और 'टाइगर 3' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के खलनायकों को शामिल करें। शेट्टी को यह विचार अच्छा लगा और उन्होंने इसके बारे में सोचने की बात कही। इस बीच विवेक ओबेरॉय ने मजाकिया अंदाज में फिल्म के नाम का सुझाव देते हुए कहा, "हमारे पास पहले से एक विलेन है तो अब 6 विलेन बनाते हैं।"
2 साल बाद आएगी 'गोलमाल 5'
शेट्टी ने अजय देवगन के साथ अपनी कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'गोलमान' के पांचवें भाग को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह जल्द 'गोलमाल 5' बनाएंगे और यह 2 साल बाद दर्शकों के बीच आएगी। यह पहली सभी फिल्मों से बड़ी और बेहतर होगी। इस दौरान शेट्टी ने बताया कि फिल्म 'सिंघम अगेन' कॉप यूनिवर्स की सभी फिल्मों से भव्य होगी। यह 2011 में आई 'सिंघम' से 10 गुना बड़ी है तो 'इंडियन पुलिस फोर्स' फिल्म 'सूर्यवंशी' से बड़ी है।
'इंडियन पुलिस फोर्स' में शामिल हैं ये सितारे
'इंडियन पुलिस फोर्स' में सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक, शिल्पा शेट्टी और श्वेता तिवारी शामिल हैं। इनके अलावा निकितिन धीर और ऋतुराज सिंह भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इस वेब सीरीज के साथ शेट्टी OTT की दुनिया में कदम रख रहे हैं तो यह सिद्धार्थ और शिल्पा की भी यह पहली सीरीज है। 7 एपिसोड की यह सीरीज एक्शन से भरपूर है और कहा जा रहा है कि शेट्टी इसका दूसरा भाग लाने की तैयारी भी कर रहे हैं।
कब हुई कॉप यूनिवर्स की शुरुआत?
'इंडियन पुलिस फोर्स' कॉप यूनिवर्स में शामिल पहली वेब सीरीज है, लेकिन इस यूनिवर्स की शुरुआत फिल्म 'सिंघम' (2011) से हुई थी। इसके बाद फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स', 'सिम्बा' और सूर्यवंशी आई, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया। अब 15 अगस्त को 'सिंघम अगेन' रिलीज होगी।