क्या भांजी अलीजेह को अगले महीने बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे सलमान खान?
क्या है खबर?
अभिनेता सलमान खान ने बॉलीवुड में कई नई प्रतिभाओं को मौका दिया है। उन्होंने अपने बहनोई और अभिनेता आयुष शर्मा को भी लॉन्च किया था।
अब ऐसी चर्चा है कि वह अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री को अगले महीने बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे।
अलीजेह काफी समय से इंडस्ट्री में अच्छे मौके की तलाश कर रही हैं। अब सलमान के प्रोडक्शन की फिल्म से ही वह मनोरंजन जगत में कदम रखने वाली हैं।
रिपोर्ट
सलमान, अलवीरा, अतुल और निखिल नमित करेंगे फिल्म को प्रोड्यूस
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान अगले महीने अपनी भांजी अलीजेह को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं।
बता दें कि 21 वर्षीया अलीजेह सलमान की बड़ी बहन अलवीरा अग्निहोत्री और अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। कहा जा रहा है कि यह एक रोमांटिक फिल्म होगी, जिसका निर्माण सलमान, अलवीरा, अतुल और निखिल नमित करेंगे।
सलमान की हाइप्रोफाइल फैमिली से ताल्लुक रखने के कारण उनकी लॉन्चिंग में कोई खर्च नहीं किया जा रहा है।
सीख
दो साल से नृत्य और नाटक सीख रही हैं अलीजेह
एक सूत्र ने कहा, "अलीजेह दो साल से अधिक समय से अभिनय, नृत्य और नाटक सीख रही हैं। सलमान सहित उनके पैरेंट्स अलवीरा और अतुल को लगता है कि अलीजेह अब एक्टिंग में कदम रखने के लिए तैयार है। सलमान खान प्रोडक्शंस और अतुल और अलवीरा के प्रोडक्शन हाउस रील लाइफ प्रोडक्शंस द्वारा फिल्म का निर्माण किया जाएगा।"
सलमान अपनी भांजी अलीजेह की डेब्यू में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
कास्टिंग
कास्टिंग की प्रक्रिया में लगे हैं सलमान
एक रोमांटिक मिजाज की फिल्म से अलीजेह बॉलीवुड में अपना पदार्पण करेंगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर सलमान निर्देशक और बाकी कलाकारों को कास्ट करने की प्रक्रिया में हैं।
सलमान जल्द इस फिल्म की घोषणा करेंगे।
कहा जाता है कि अलीजेह सुंदर और प्रतिभाशाली हैं, इस लिहाज से एक रोमांटिक फिल्म में वह खूब जमेंगी। अब देखना है कि किस अभिनेता को उनके अपोजिट भूमिका के लिए कास्ट किया जाता है।
शूटिंग
अगले साल शुरू होगी अलीजेह की डेब्यू फिल्म की शूटिंग
सूत्र ने बताया कि अलीजेह की डेब्यू फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। उम्मीद है कि यह फिल्म 2023 में दर्शकों के बीच आ जाएगी।
इससे पहले ऐसी चर्चा थी कि अलीजेह सलमान के दोस्त और फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म से डेब्यू करेंगी। अब कहा जा रहा है कि अलीजेह इस फिल्म से बाहर हो गई हैं।
बड़जात्या की फिल्म से सनी देओल के बेटे राजवीर देओल बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे।
वर्कफ्रंट
सलमान की ये फिल्में आएंगी दर्शकों के बीच
सलमान हालिया रिलीज हुई फिल्म 'अंतिम द फाइनल ट्रूथ' में नजर आए हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ उनके बहनोई आयुष शर्मा भी दिखे हैं।
सलमान 'मास्टर' की हिन्दी रीमेक में नजर आ सकते हैं। 'टाइगर 3' में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी।
वह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।