सलमान खान की भांजी अलीजेह और सनी देओल के बेटे राजवीर करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू
बॉलीवुड कलाकारों के बच्चों के फिल्म जगत में डेब्यू करने को लेकर फैंस और फिल्म समीक्षक काफी उत्साहित रहते हैं। फिल्म जगत में कई दिग्गज कलाकारों के बच्चों ने अपने अभिनय से अमिट छाप छोड़ी है। अब खबर आ रही है कि सलमान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री और सनी देओल के बेटे राजवीर देओल राजश्री प्रोडक्शन के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं। इन दोनों स्टार किड्स की जोड़ी आने वाले दिनों में देखने लायक होगी।
राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म में एक साथ तीन नए कलाकार करेंगे पदार्पण
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, राजवीर और अलीजेह राजश्री प्रोडक्शन के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले हैं। इसके साथ ही अवनीश बड़जात्या भी इस फिल्मे के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने वाले हैं। इस प्रकार इस फिल्म में एक साथ तीन नए कलाकार पदार्पण करने वाले हैं। अवनीश मशहूर फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या के छोटे बेटे हैं। खबरों की मानें तो यह फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' की तर्ज पर आधारित होगी।
एक रोमांटिक कॉमेडी होगी फिल्म
खबरों के अनुसार, निर्देशक अवनीश की इस फिल्म में कई युवा कलाकार नजर आ सकते हैं। पहले खबरें आई थीं कि इस फिल्म की शूटिंग जावेद जाफरी के बेटे मिजान शुरू करने वाले हैं। हालांकि अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में अलीजेह के अपोजिट किरदार में राजवीर नजए आएंगे। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें रिलेशनशिप से जुड़े कई पहलुओं को पर्दे पर फिल्माया जाएगा।
सनी के बड़े बेटे करण देओल ने 2019 में किया था डेब्यू
सनी के बड़े बेटे करण देओल ने 2019 में अभिनेत्री साहेर बम्बा के साथ रोमांस एक्शन फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड फिल्मों में अपना डेब्यू किया था। यह साहेर की भी डेब्यू फिल्म थी। अब राजवीर देओल के साथ डेब्यू करने जा रहीं अलीजेह अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। अलीजेह काफी समय से फिल्मों में एंट्री के लिए तैयार थीं और उन्हें सही समय और अच्छे बैनर की तलाश थी।
संजय कपूर की बेटी शनाया करण जौहर की फिल्म से करेंगी डेब्यू
बीते सोमवार को ही यह जानकारी सामने आई थी कि अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड फिल्मों में अपना डेब्यू करने वाली हैं। संजय की बेटी शनाया 'धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी' (DCA) में एक नई प्रतिभा के तौर पर शामिल हुई हैं। वह जुलाई में अपनी पहली फिल्म की शुरुआत धर्मा प्रोडक्शन के साथ करने वाली हैं। शनाया का एक वीडियो क्लिप भी आया है जिसमें वह जबरदस्त लुक में दिख रही हैं।