
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रोहित शेट्टी ने एक वेब सीरीज के लिए मिलाया हाथ
क्या है खबर?
रोहित शेट्टी बॉलीवुड के महान निर्देशकों की सूची में शामिल हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को कई बड़ी फिल्में दी हैं। हाल में वह अपनी पहली वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में थे।
इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने के लिए कई कलाकार दौड़ में शामिल थे।
अब जानकारी सामने आ रही है कि रोहित ने अपनी सीरीज के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ हाथ मिलाया है। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रोहित की पहली कॉप ड्रामा होगी।
प्रसारण
अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा सीरीज का प्रसारण
रोहित अपनी यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो के लिए बना रहे हैं और इसका प्रसारण भी अमेजन प्राइम पर ही होगा।
एक सूत्र ने कहा, "सिद्धार्थ और रोहित पिछले कुछ समय से एक साथ काम करने पर चर्चा कर रहे थे। आखिरकार अब इस वेब शो के साथ बात बन गई है। सीरीज की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। इस प्रोजेक्ट के साथ सुशांत प्रकाश अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले हैं।"
निर्माण
रोहित खुद करेंगे प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस
सूत्र ने आगे बताया कि यह एक कॉप ड्रामा सीरीज होगी, जो OTT प्लेटफॉर्म के कंटेंट से काफी अलग होगा।
इससे पहले ऐसी चर्चा थी कि सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने के लिए विक्की कौशल, सिद्धार्थ और टाइगर श्रॉफ में किसी एक को चुना जाएगा।
फिलहाल इस सीरीज का शीर्षक निर्धारित नहीं किया गया है। रोहित के कंधे पर सीरीज को प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी होगी। अमेजन प्राइम की इस सीरीज में कुल आठ एपिसोड होंगे।
आगामी फिल्में
सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये फिल्में हैं लाइन में
सिद्धार्थ आने वाले दिनों में फिल्म 'थैंक गॉड' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और अजय देवगन भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है।
इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी अहम भूमिका निभा रही हैं।
कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि सिद्धार्थ को फिल्म 'आंखें 2' के लिए अप्रोच किया गया है। वह तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'थाडम' की हिन्दी रीमेक में भी दिखेंगे।
वर्कफ्रंट
ये हैं रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्में
रोहित कई फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी फिल्म 'सर्कस' आने वाले दिनों में रिलीज हो सकती है। 'सर्कस' में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में दिखने वाले हैं।
इसके बाद वह अजय देवगन के साथ महत्वाकांक्षी फिल्म 'सिंघम 3' पर काम शुरू करेंगे। उनकी फिल्म 'सूर्यवंशी' भी रिलीज की कतार में शामिल है।
इसके अलावा वह 'गोलमाल 5' को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फ्रेंचाइजी की फिल्मों को दर्शकों ने पसंद किया था।