
क्या टॉम हैंक्स के लिए 'लाल सिंह चड्ढा' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे आमिर?
क्या है खबर?
आमिर खान अपने दम पर फिल्मों को हिट कराने का माद्दा रखते हैं। उन्होंने 'लगान' और 'थ्री इडियट्स' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दी हैं।
दर्शक काफी समय से उनकी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की राह देख रहे हैं। यह हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिन्दी रीमेक है, जिसमें आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था।
अब जानकारी सामने आ रही है कि आमिर टॉम के लिए 'लाल सिंह चड्ढा' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे।
रिपोर्ट
आमिर अमेरिका में टॉम के लिए रख सकते हैं स्क्रीनिंग
इंडिया टुडे के मुताबिक, आमिर ऑरिजनल फिल्म के अभिनेता टॉम के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे।
एक करीब सूत्र ने बताया, "फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज डेट करीब आने पर आमिर टॉम के लिए विशेष स्क्रीनिंग रखने की योजना बना रहे हैं। आमिर अमेरिका में टॉम के लिए स्क्रीनिंग रखेंगे और उन्हें व्यक्तिगत रूप से फिल्म दिखाने के लिए वहां जाएंगे।"
आमिर चाहते हैं कि टॉम 'लाल सिंह चड्ढा' देखें और अपना विचार साझा करें।
परिचय
टॉम हैंक्स के बारे में जानिए
टॉम हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, निर्माता, लेखक और निर्देशक के रूप में जाने जाते हैं। इस महान शख्सियत का जन्म 9 जुलाई, 1956 को कैलिफोर्निया के कंकोर्ड में हुआ था।
उन्हें बचपन से ही नाटक देखने का शौक था। वह जगह-जगह घूमकर नाटक की टिकटें खरीदते थे। इस तरह उनकी रुचि एक्टिंग में बढ़ी।
दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपने करियर में दो बार ऑस्कर की ट्रॉफी अपने नाम की है।
कलाकार
फिल्म में आमिर के साथ दिखेंगी करीना
फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान भी दिखेंगी। फिल्म के पोस्टर में करीना और आमिर की अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली थी।
इससे पहले दोनों सुपरहिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' में नजर आए थे। एक बार फिर दोनों कलाकार दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
फिल्म में मोना सिंह, सलमान खान और शाहरुख खान भी दिखेंगे। नागा चैतन्य की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है।
रिलीज
अप्रैल में आएगी फिल्म
कोरोना के कारण कई बार फिल्म की रिलीज डेट को बदलना पड़ा। यह फिल्म मूल रूप से क्रिसमस, 2020 पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी।
कोरोना के कारण प्रोडक्शन रुकने के चलते इसे एक साल के लिए टाल दिया गया था।
यह फिल्म अब इस साल बैसाखी के मौके पर 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। यह आमिर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है।
लोकेशंस
100 लोकेशंस पर शूट हुई 'लाल सिंह चड्ढा'
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' को 100 लोकेशंस पर शूट किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग 200 दिनों में पूरी की गई है।
इसका काफी लंबा शेड्यूल रहा है।
यह आमिर की 'लगान' के बाद दूसरी सबसे अधिक समय तक शूट की जाने वाली फिल्म बन गई है। जब आमिर की फिल्म हो, तो यह कोई नई बात नहीं है। वह ऐसे प्रयोग के लिए जाने जाते हैं।