100 लोकेशंस पर शूट हुई आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा'
आमिर खान उन अभिनेताओं में शामिल हैं, जिनकी फिल्मों का इंतजार दर्शक बेसब्री से करते हैं। आमिर काफी समय से अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर भी नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल बैसाखी के मौके पर 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म की शूटिंग 100 लोकेशंस पर हुई है।
200 दिनों में पूरी की गई फिल्म की शूटिंग
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' को 100 लोकेशंस पर शूट किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग 200 दिनों में पूरी की गई है। इसका काफी लंबा शेड्यूल रहा है। यह आमिर की 'लगान' के बाद दूसरी सबसे अधिक समय तक शूट की जाने वाली फिल्म बन गई है। जब आमिर की फिल्म हो, तो यह कोई नई बात नहीं है। वह ऐसे प्रयोग के लिए जाने जाते हैं।
किरदारों के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं आमिर- सूत्र
एक सूत्र ने बताया, "फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को देशभर में बड़े पैमाने पर शूट किया गया है। आमिर अपने किरदारों में ढलने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं और बाकी चीजों से खुद को डिसकनेक्ट कर लेते हैं। यह कमिटमेंट वास्तव में महत्वपूर्ण था क्योंकि इसके लिए उनसे 200 दिनों के समय की आवश्यकता थी, जिसमें 100 लोकेशंस से गुजरना था।" सूत्र ने कहा कि इस सुपरस्टार ने कभी क्वालिटी से समझौता नहीं किया।
पोस्टर में दिखी थी आमिर और करीना की केमिस्ट्री
फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। हाल में जारी किए गए पोस्टर में करीना और आमिर की अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली थी। इससे पहले दोनों सुपरहिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' में नजर आए थे। कोरोना के कारण कई बार फिल्म की रिलीज डेट को बदलना पड़ा है। यह फिल्म मूल रूप से क्रिसमस, 2020 पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। कोरोना महामारी के कारण प्रोडक्शन रुकने के चलते इसे एक साल के लिए टाल दिया गया था।
ऐसी है फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिन्दी रीमेक है, जिसमें आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था। फिल्म ने छह ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे। यह आमिर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है। इससे पहले आमिर खान प्रोडक्शंस ने 'लगान', 'तारे जमीन पर' और 'दंगल' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं। फिल्म में मोना सिंह, सलमान खान और शाहरुख खान भी नजर आएंगे। नागा चैतन्य की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है।
'लाल सिंह चड्ढा' की इन फिल्मों से होगी टक्कर
बॉलीवुड की फिल्मों में क्लैश आम बात हो गई है। 'लाल सिंह चड्ढा' को भी कई फिल्मों से टक्कर मिलने वाली है। इस फिल्म का सीधा टक्कर 'KGF चैप्टर 2' से होगा, जिसमें यश और संजय दत्त मुख्य भूमिका में हैं। 'KGF चैप्टर 2' भी 14 अप्रैल को दर्शकों के बीच आएगी। आर माधवन की 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' 1 अप्रैल, कंगना रनौत की 'धाकड़' 8 अप्रैल और अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की 'मेडे' 29 अप्रैल को रिलीज होगी।