गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2026 में 'अतवार: फायर एंड ऐश' को नामांकन मिलने पर क्यों उठे सवाल?
क्या है खबर?
मशहूर फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अतवार: फायर एंड ऐश' लगातार चर्चा में हैं। निर्माताओं के लिए गौरवान्वित क्षण तब रहा, जब इसे रिलीज से पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2026 के लिए नामांकन मिल गया। यह नामांकन फिल्म को सिनेमाई और बॉक्स ऑफिस उपलब्धि के लिए मिला है, लेकिन कई लोगों ने हैरानी जाहिर की है। उनका कहना है कि 'अतवार 3' को नामांकन कैसे मिल गया, जबकि फिल्म अभी तक रिलीज भी नहीं हुई है।
सवाल
'अतवार 3' को नामांकन मिलने पर उठे सवाल
हॉलीवुड अभिनेता सैम वर्थिंगटन की पत्नी लारा ने 'अतवार 3' को नामांकन मिलने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'बॉक्स ऑफिस उपलब्धि?? फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है!!!' एक यूजर ने लिखा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि एक फिल्म जो अभी रिलीज नहीं हुई है, उसे कैसे नॉमिनेशन मिला?' 19 दिसंबर को रिलीज हो रही 'अतवार: फायर एंड ऐश' को लेकर अन्य लोगों द्वारा भी ऐसे सवाल उठाए जा रहे हैं।
नियम
जानिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का नियम
वियोन ने गोल्डन ग्लोब्स वेबसाइट के हवाले से बताया कि सिनेमाई और बॉक्स ऑफिस उपलब्धि, जिसे 2023 में पुरस्कार में जोड़ा गया है, यह साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली या सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म को सम्मानित करती है। चूकि 'अवतार' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 20,000 करोड़ करोड़ और 'अवतार 2' ने करीब 17,500 करोड़ रुपये कमाए थे। दोनों की कमाई और शुरुआती समीक्षाओं के आधार पर, 'अतवार 3' का नामाकंन स्पष्ट हो सकता है।