
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ ने नीलम उपाध्याय से की सगाई, जानिए उनके बारे में
क्या है खबर?
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा का रोका हो गया है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री नीलम उपाध्याय से सगाई कर ली है।
प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर साझा सिद्धार्थ और नीलम को बधाई दी है। रोका सेरेमनी में उनकी बहन मन्नारा चोपड़ा भी शामिल हुईं थीं।
सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ-नीलम के रोका सेरेमनी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
हर कोई जानना चाहता है कि कौन हैं नीलम, जो बनने वाली हैं प्रियंका चोपड़ा की भाभी।
नीलम
इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं नीलम
नीलम साउथ की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। उन्होंने तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है। नीलम ने तेलुग 2012 में आई फिल्म 'मिस्टर 7' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।
इसके बाद नीलम ने तमिल सिनेमा का रुख किया और फिल्म 'उन्नोडु ओरु नाल' में नजर आईं।
वह अब तक 'ओम शांति ओम', 'पंडागला वाचदु' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
सिद्धार्थ और नीलम पिछले 5 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
Actress Priyanka Chopra's brother Siddharth Chopra is now engaged to actress Neelam Upadhyaya. They announced the news on Instagram, sharing photos from the engagement ceremony. pic.twitter.com/nfWT5HOvhr
— Bilkul Online: Business & Lifestyle News (@bilkulonline) April 3, 2024