Page Loader
कौन हैं खीरिन शर्मा, जो फिल्म 'मां' में काजोल की बेटी बन छाईं?
कौन हैं खीरिन शर्मा? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kherinsharmaa)

कौन हैं खीरिन शर्मा, जो फिल्म 'मां' में काजोल की बेटी बन छाईं?

May 30, 2025
03:27 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री काजोल पिछली बार फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था। यह फिल्म बीते साल 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब काजोल जल्द ही फिल्म 'मां' में नजर आएंगी। इस हॉरर फिल्म का ट्रेलर बीते दिन रिलीज हो गया है। काजोल के साथ इस फिल्म में खीरिन शर्मा नजर आएंगी। उनकी अदाकारी की चारों ओर तारीफ हो रही है। ऐसे में आइए जानें आखिर खीरिन हैं कौन।

परिचय

बॉलीवुड में कदम रख रहीं खीरिन 

खीरिन फिल्म 'मां' में काजोल की बेटी की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म के जरिए वह बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। यह उनके करियर की पहली फिल्म है। बता दें कि खीरिन एक उभरती हुई बाल कलाकार हैं। उन्होंने शेफाली शाह की लोकप्रिय वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। यह सीरीज 26 अगस्त, 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसमें कुल 5 एपिसोड थे।

सीरीज

'हश हश' में नजर आ चुकी हैं खीरिन

'दिल्ली क्राइम' के अलावा खीरिन वेब सीरीज 'हश हश' में नजर आ चुकी हैं। इसमें जूही चावला, आयशा जुल्का, करिश्मा तन्ना, कृतिका कामरा, शहाना गोस्वामी और सोहा अली खान जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 22 सितंबर, 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। अब खीरिन 'मां' के जरिए बड़े पर्दे पर कदम रख रही हैं। खीरिन सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहती हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनके पिता कवि शर्मा संभालते हैं।