
कौन हैं 'इंडियन आइडल 15' की विजेता मानसी घोष? गायिकी के अलावा इस कला में भी माहिर
क्या है खबर?
सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' को अपने 15वें सीजन का विजेता मिल गया है। इस शो को कोलकाता की रहने वालीं मानसी घोष ने जीत लिया है।
प्रियांशु दत्ता, अनिरुद्ध सुस्वरम, स्नेहा शंकर, सुभजीत चक्रवर्ती, और चैतन्य देवधे जैसे धुरंधरों का मात देकर मानसी ने 'इंडियल आइडल 15' की ट्रॉफी जीती।
उन्होंने ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की राशि भी अपने नाम की। इसके साथ उन्हें एक कार भी मिली है।
आइए जानें आखिर मानसी हैं कौन।
परिचय
'सुपरस्टार सिंगर 3' में भी नजर आ चुकी हैं मानसी
सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' की विजेता बनीं मानसी पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली हैं।
24 वर्षीय मानसी को बचपन से ही गायिकी का काफी शौक है। उन्होंने कोलकाता के क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी में स्नातक किया।
'इंडियन आइडल 15' से पहले मानसी 'सुपरस्टार सिंगर' के तीसरे सीजन में अपनी आवाज की जादू चला चुकी हैं। इस शो में वह पहली रन-रअप रही थीं।
कला
पहला बॉलीवुड गाना रिकॉर्ड कर चुकी हैं मानसी
गायिकी के अलावा मानसी एक और कला में माहिर हैं। दरअसल, उन्हें बचपन से ही डासं का काफी शौक रहा है, लेकिन बाद में मानसी ने गायिकी की तरफ अपना ध्यान रखने का फैसला लिया।
अब उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर 'इंडियन आइडल 15' के विजेता का खिताब अपने नाम किया है।
बता दें मानसी अपना पहला बॉलीवुड गाना भी रिकॉर्ड कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म 'मन्नू क्या करोगे' के लिए गायक शान के साथ एक गाना गाया है।