मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हरनाज संधू कौन हैं?
70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजरायल में आयोजित होने जा रहा है। इसमें पिछले साल मेक्सिको की मॉडल एंड्रिया मेजा विजेता बनी थीं और इस साल एंड्रिया अपना ताज नई विजेता को पहनाएंगी। पेजेंट से जुड़ीं आए दिन नई-नई जानकारी सामने आ रही है। खास बात यह है कि मिस यूनिवर्स 2021 में जानी-मानी मॉडल हरनाज संधू भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।
पिछले साल एडलिन कैसलीनो ने किया था भारत का प्रतिनिधित्व
मेक्सिको सुंदरी एंड्रिया मेजा ने मिस यूनिवर्स 2020 का ताज अपने नाम किया था। भारत का प्रतिनिधित्व एडलिन कैसलीनो ने किया था, जो कई ब्यूटी पेजेंट्स का हिस्सा रहीं हैं। उन्होंने टॉप-5 में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन फिर इस रेस से बाहर हो गईं।
चंडीगढ़ की रहने वाली हैं हरनाज
हरनाज पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली है और बतौर मॉडल काम भी करती हैं। हरनाज की स्कूली शिक्षा शिवालिक पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ से हुई है। ग्रेजुएशन भी उन्होंने चंडीगढ़ से की है। हरनाज 21 साल की हैं। वह अभी पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं। पंजाब की मॉडल हरनाज को ना सिर्फ मॉडलिंग, बल्कि एक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग, योगा, स्विमिंग, घुड़सवारी और कुकिंग का भी शौक है। उनके इंस्टाग्राम पेज से भी यह साफ पता चलता है।
हरनाज के सिर पर सज चुका है 'मिस डीवा यूनिवर्स 2021' का ताज
हरनाज 'मिस डीवा यूनिवर्स, 2021' जीत चुकी हैं। फाइनल राउंड में छह सुंदरियों ने क्वालिफाई किया था, जिसमें अंकिता सिंह, दिविता राय, हरनाज संधू, रितिका खतनानी, सोनल कुकरेजा और तारिणी कलिंगरायर के नाम शामिल थे, लेकिन सबको पछाड़ते हुए हरनाज संधू ने 'मिस डीवा यूनिवर्स 2021' का खिताब अपने नाम कर लिया। 30 सितंबर को आयोजित एक भव्य समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने हरनाज संधू को 'मिस डीवा यूनिवर्स 2021' का ताज पहनाया था।
ये खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं हरनाज
'मिस डीवा यूनिवर्स 2021' का खिताब पाने से पहले, वह 'टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ 2017' थीं। उन्होंने 2018 में 'मिस मैक्स एमर्जिंग स्टार इंडिया' का खिताब जीता और बाद में 'फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019' बन गईं। हालांकि, वह 'फेमिना मिस इंडिया' में खिताब से चूक गईं। हरनाज इतनी कम उम्र में कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। वह पंजाबी फिल्म 'यारा दियां पू बारां' और 'बाई जी कुट्टांगे' में अपनी एक्टिंग का हुनर भी दिखा चुकी हैं।
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को लेकर क्या बोलीं हरनाज?
हरनाज ने इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। उन्हें पूरा यकीन है कि वह भारत के लिए मिस यूनिवर्स की ट्रॉफी जीतकर लाएंगी। हरनाज कहती हैं, "फिलहाल मेरा एक ही लक्ष्य है, मिस यूनिवर्स का ताज घर लाना। मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मैं खुद को प्रस्तुत करते समय अपने देश की सबसे सुंदर छवि को पेश करूं और 'मिस यूनिवर्स 2021' में भारत को गौरवान्वित करूं। इससे भारत और इजराइल के बीच संबंध भी मजबूत होंगे।"
जानिए हरनाज नाम का मतलब
हरनाज ने एक इंटरव्यू में बताया था, "मेरे नाम हरनाज का मतलब है, गॉड का नाज और मैं कह सकती हूं कि मैं ईश्वर का सबसे पसंदीदा बच्चा हूं। मैं ऐसा काम करना चाहती हूं, जिससे मेरे परिवार और देश को मुझ पर नाज हो।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
हैदराबाद में जन्मीं सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। लारा दत्ता ने 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। भारत से 2000 के बाद से अब तक किसी ने मिस यूनिवर्स का खिताब नहीं जीता।