मेक्सिको सुंदरी एंड्रिया मेजा बनीं 'मिस यूनिवर्स 2020', टॉप फाइव पर भारत की एडलिन कैसलिनो
इस साल फ्लोरिडा में 69वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता आयोजित हुई। पिछले साल कोरोना महामारी के कारण यह समारोह रद्द कर दिया गया था। 26 वर्षीय मेक्सिको सुंदरी एंड्रिया मेजा ने यह ताज अपने नाम करते हुए 2020 की मिस यूनिवर्स कहलाने का गौरव हासिल किया। इस रंगारंग कार्यक्रम में मिस इंडिया एडलिन कैसलिनो ने टॉप फाइव में अपनी जगह बनाई। कैसलीनो के ना जीतने से भारतीय फैंस का दिल टूट गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
73 हसीनाओं को हराकर एंड्रिया ने हासिल किया ये खिताब
मिस मेक्सिको एंड्रिया ने दुनियाभर की 73 सुंदरियों को पछाड़ अपनी हाजिरजवाबी, खूबसूरती और फिटनेस के दम पर इस खिताब की हकदार बनीं। पूर्व मिस यूनिवर्स झोझिबिनी तुन्जी ने उन्हें यह ताज पहनाया। उनकी इस जीत से मेक्सिकों में खुशी की लहर है। मेक्सिको, ब्राजील, पेरू, डॉमिनिकल रिपब्लिक और भारत टॉप फाइव में पहुंचे थे। भारत का प्रतिनिधित्व एडलिन कैसलीनो ने किया था। उन्होंने टॉप फाइव में अपनी जगह बनाई, लेकिन फिर वह इस रेस से बाहर हो गईं।
इस सवाल का जवाब देकर मिस यूनिवर्स बनीं एंड्रिया
एंड्रिया से सवाल पूछा गया, यदि आप अपने देश की लीडर होतीं तो आप कोरोना महामारी से कैसे निपटतीं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि कोविड 19 जैसी मुश्किल स्थिति से निपटने का कोई सही तरीका नहीं है। हालांकि, मैंने सबसे पहले लॉकडाउन जैसा कदम उठाया होता।" उन्होंने कहा, "ना जाने कितनी जिंदगियां काल के गाल में समा चुकी हैं। हमें अपने लोगों की देखभाल करनी होगी। मैं होती तो ऐसी नौबत ही ना आने देती।"
जानिए कौन हैं एंड्रिया मेजा
मेजा एक महिला अधिकार कार्यकर्ता हैं और म्यूनिसिपल इंस्टीट्यूट फॉर वुमन के साथ मिलकर काम करती हैं। वह मॉडल होने के साथ-साथ एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट भी हैं। मेजा चिहुआहुआ शहर की टूरिज्म एंबेसडर भी हैं। मेजा के पास सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री भी है।
भारत को एडलिन कैसलीनो से थीं बड़ी उम्मीदें
'लिवा मिस दिवा' एडलिन कैसलीनो से भारत के लोगों को खासी उम्मीदें थे। प्रतियोगिता के आयोजन से पहले सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी वायरल हो रही थीं। एडलिन 22 साल की एक मॉडल हैं, जो कई ब्यूटी पेजेंट्स का हिस्सा रही हैैं। अगर एडलिन यह प्रतियोगिता जीततीं तो वह भारत से यह खिताब जीतने वाली तीसरी महिला बनतीं। भारत से साल 2000 में लारा दत्ता और साल 1994 में सुष्मिता सेन ने ये खिताब अपने नाम किया था।
2019 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली अश्वेता महिला बनी थीं झोझिबिनी तुन्जी
2019 मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में झोझिबिनी तुन्जी ने यह खिताब जीता था। वह साउथ अफ्रीका से मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली पहली अश्वेत महिला बनी थीं। 90 देशों की प्रतियोगियों में जीतने वाली झोझिबिनी ने ताज जीतने के बाद बताया था कि वह ऐसे महौल में बड़ी हुई हैं, जहां उनकी जैसी रंगत और फीचर्स को सुंदरता के पैमाने पर नहीं रखा जाता, लेकिन उनका यह ताज लोगों की सोच बदलने का काम करेगा।