Page Loader
कौन हैं फिल्म 'अजेय' के अभिनेता अनंत जोशी? निभाएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किरदार
अनंत जोशी के बारे में जानिए (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@anantvjoshi)

कौन हैं फिल्म 'अजेय' के अभिनेता अनंत जोशी? निभाएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किरदार

Jul 02, 2025
07:16 pm

क्या है खबर?

अभिनेता अनंत जोशी इन दिनों फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी कहानी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है। अनंत फिल्म में योगी का किरदार निभा रहे हैं। 'अजेय' का टीजर रिलीज हो चुका है, जिस अनंत का धाकड़ अवतार दिखा। उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। हर कोई उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। आइए जानें आखिर अनंत हैं कौन।

शुरुआत

विक्रांत मैसी के साथ किया काम

अनंत बॉलीवुड के एक उभरते हुए अभिनेता हैं। उनका जन्म 26 अक्टूबर, 1989 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था। अनंत ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म 'वो 5 दिन' (2011) से की थी। इसके बाद उन्होंने 'ये सिनेमा है' और 'मेरा राम खो गया' जैसी फिल्मों में काम किया। अनंत, सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'कटहल' और विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने फिल्म 'ब्लैकआउट' में भी अभिनय किया है।

शो

इन टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं 

अनंत ने साल 2018 में OTT की दुनिया में कदम रखा था और वेब सीरीज 'गंदी बात' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। इसके बाद वह 'वर्जिन भास्कर', 'वर्जिन भास्कर 2', 'ये काली काली आंखें' और 'मामला लीगल है' जैसी सीरीज में नजर आए। अनंत ने 'क्या कसूर है अमला का?', 'कर्ण संगिनी', 'स्टोरी 9 मंथ्स की' और 'तारा फ्रॉम सतारा' जैसे टीवी शो में भी काम किया है। अब अनंत फिल्म 'अजेय' में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।