ऑस्कर 2023 का समारोह खत्म हो गया है। सभी विजेताओं को बहुत बधाई!
बेस्ट पिक्चर का खिताब ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ ने अपने नाम किया।
इस श्रेणी में ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’, ‘टॉप: गन मेवरिक’, ‘द बंशीज ऑफ इनिशेरिन’, ‘एल्विस’, ‘द फेबलमैंस’, ‘टार’, ‘ट्राएंगल ऑफ सैडनेस’ और ‘वुमन टॉकिंग’ जैसी फिल्में भी शामिल थीं।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की दौड़ में एना डे एरमास, केट ब्लैंचेट, एंड्रिया रेजबोरो, मिशेल विलियम्स और मिशेल योह जैसी शानदार अभिनेत्रियां शामिल थीं। सभी को पीछे छोड़ते हुए मिशेल ने फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए ऑस्कर अपने नाम किया।
उन्होंने भावुक होकर कहा कि उनकी यह जीत इस बात का सबूत है कि सपने सच होते हैं। मिशेल ने दुनियाभर की मांओं को अपना यह पुरस्कार समर्पित किया।
इस साल समारोह में सर्वेश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में अभिनेता ब्रेंडन फ्रेजर, कॉलिन फेरल, ऑस्टिन बटलर, बिल नाई और पॉल मेस्कल का नाम शामिल था। ब्रेंडन ने सबको पछाड़ ऑस्कर में अपनी जीत दर्ज की।
उन्होंने फिल्म द व्हेल में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार अपने नाम किया। पुरस्कार जीतने के बाद स्पीच देते समय ब्रेंडन की आंखें नम हो गईं।
सर्वेश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट ने अपने नाम किया। उन्होंने फिल्म 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' के लिए जीता। सर्वश्रेष्ठ निर्देशन की श्रेणी में उनका मुकाबला मार्टिन मैकडोनाग, स्टीवन स्पीलबर्ग, टॉड फील्ड और रुबेन ऑस्टलंड से था।
बेस्ट साउंड की श्रेणी में ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’, ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’, ‘द बैटमैन’, एल्विस’ और ‘टॉप गन मेवरिक’ शामिल थीं। इस श्रेणी में यह खिताब ‘टॉप गन मेवरिक’ ने अपने नाम किया।
एसएस राजामौली की फिल्म RRR से भारतीयों को बहुत उम्मीदें थीं और अब इस फिल्म ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ाया है। फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है। इसने यह पुरस्कार बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में जीता।
पुरस्कार पाने के रेस में ‘अप्लॉज’, ‘होल्ड माय हैंड’, ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘दिस इज अ लाइफ’ जैसे चार्टबस्टर गाने शामिल थे। नाटू-नाटू ने सबको पछाड़ ऑस्कर अपने नाम किया।
बेस्ट साउंड की श्रेणी में ‘ऑल क्वाइट ऑन वेस्टर्न फं्रट’, ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’, ‘द बैटमैन’, एल्विस’ और ‘टॉप गन मेवरिक’ शामिल थीं। इस श्रेणी में यह खिताब ‘टॉप गन मेवरिक’ ने अपने नाम किया।
सारा पॉले ने फिल्म ‘वुमन टॉकिंग’ के लिए बेस्ट ऐडप्टेड स्क्रीनप्ले की श्रेणी में ऑस्कर जीता। ऑस्कर में इसका मुकाबला ‘ग्लास अनियन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री’, ‘लिविंग’ ‘टॉप गन: मेवरिक’ और ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ से था।
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले की श्रेणी में ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’, ‘द बंशीज ऑफ इनिशेरिन’, ‘द फेबलमैंस’, ‘टार’ और ‘ट्राएंगल ऑफ सैडनेस’ जैसी फिल्में शामिल थीं। इस श्रेणी में यह खिताब ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ को मिला।
वोल्कर बर्टेलमैन ने फिल्म ‘’ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट के लिए ऑस्कर अपने नाम किया। उन्होंने यह पुरस्कार बेस्ट ओरिजनल स्कोर की श्रेणी में जीता। इस श्रेणी में ‘बेबीलॉन’‘, द बंशीज ऑफ इनशेरिन’ और ‘द फेबलमैंस’ शामिल थीं।
फिल्म ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ ने बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का खिताब भी अपने नाम किया। इसका मुकाबला ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’, ‘बेबीलॉन’, ‘एवलिस’ और ‘द फेबलमैंस’ से था।
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का खिताब ‘द बॉय द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स’ ने जीता। इस दौड़ में फिल्म ने ‘द फ्लाइंग सेलर’, ‘आइस मर्चेंट्स’, ‘माय ईयर ऑफ डिक्स’ और ‘एन ऑस्ट्रिच टोल्ड मी द वर्ल्ड इज फेक एंड आई बीलिव इट’ को पीछे छोड़ा।
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में ‘द एलिफेंट व्हिसपर्स’, ‘हॉलआउट’, ‘हाउ डू यू मेजर अ ईयर’, ‘द मार्था मिशेल अफेक्ट’ और स्ट्रेंजर एट द गेट’ शामिल थीं। भारतीय फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा की ‘द एलिफेंट व्हिसपर्स’ ने ऑस्कर जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है।
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की श्रेणी में ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ ने बाजी मारी। फिल्म के निर्माता माल्टे ग्रुनर्ट पुरस्कार लेने मंच पर पहुंचे। इसका मुकाबला ‘अर्जेंटीना 1985, ‘क्लोज’, ‘ईओ’ और ‘द कवाइट गर्ल’ से था।
ऑस्कर के मंच पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एंट्री का दुनियाभर के दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। दीपिका के मंच पर पहुंचते ही ऑस्कर समारोह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने लाइव परफॉर्मेंस के लिए 'नाटू नाटू' की घोषणा की।
रूथ कार्टर ने फिल्म ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फोरएवर’ के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का पुरस्कार जीता। इस श्रेणी में ‘बेबीलॉन’, ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ और ‘मिसेज हैरिस गोज टू पेरिस’ जैसी फिल्में शामिल थीं।
मेकअप और हेयरस्टाइलिंग की श्रेणी में एवीरिथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स, द बैटमैन, ब्लैक पैंथर: वकांडा फोरएवर, एल्विस और द व्हेल शामिल थी। इनमें से फिल्म द व्हेल ने मेकअप और हेयरस्टाइलिंग के लिए खिताब हासिल किया।