
मोहित सूरी ने किया अपनी नई फिल्म 'सैयारा' का ऐलान, 2 नए चेहरों को करेंगे लॉन्च
क्या है खबर?
'अवारापन', 'आशिकी 2' और 'हमारी अधूरी कहानी' जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन करने वाले जाने-माने निर्देशक मोहित सूरी अब एक प्रेम कहानी लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने यशराज फिल्म्स (YRF) से हाथ मिलाया है।
इस फिल्म का नाम 'सैयारा' रखा गया है। खास बात यह है कि मोहित और यशराज फिल्म्स इस फिल्म में 2 नए चेहरों को हिंदी सिनेमा में लॉन्च करने जा रहे हैं।
अब उन नए चेहरों का नाम सामने आ गया है।
सैयारा
रिलीज तारीख आई सामने
मोहित और यशराज फिल्म्स मिलकर अहान पांडे और अनीत पड्डा को बॉलीवुड के दर्शन करवाएंगे। फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
मोहित और यशराज फिल्म्स के बीच 'सैयारा' पहला सहयोग है, जिसके लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। अक्षय विधानी इस फिल्म के निर्माता हैं।
बता दें कि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लगभग पिछले साल ही पूरी हो चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
YRF - MOHIT SURI INTRODUCE TWO NEW TALENTS IN INTENSE LOVE STORY 'SAIYAARA' – RELEASE DATE LOCKED... #YRF and #MohitSuri join forces for the very first time to present an intense love story titled #Saiyaara.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 22, 2025
Presented by #AdityaChopra and directed by #MohitSuri, #Saiyaara… pic.twitter.com/881etni8T9