Page Loader
शाहरुख खान से रणवीर सिंह तक, अपनी छवि छोड़कर विलेन बने ये अभिनेता
जब शाहरुख खान और रणवीर सिंह सहित बॉलीवुड के कई हीरो ने खलनायक बनकर जमकर लूटी वाहवाही

शाहरुख खान से रणवीर सिंह तक, अपनी छवि छोड़कर विलेन बने ये अभिनेता

Nov 19, 2023
12:23 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेताओं को बेशुमार लोकप्रियता मिलती है। कई कलाकारों ने अपने व्यक्तित्व से अपना प्रशंसक वर्ग तैयार किया तो किसी ने अपने खास किरदार से। प्रशंसक किसी कलाकार को उसकी 'हीरो' की छवि के लिए पसंद करते हैं तो किसी को उसकी नकारात्मक भूमिकाओं के लिए। कई ऐसे 'हीरो' भी हैं जिन्होंने खास फिल्म के लिए नकारात्मक किरदार चुना और खूब पसंद किए गए। आइए ऐसे अभिनेताओं पर नजर डालते हैं जिन्होंने अपनी छवि से हटकर नकारात्मक भूमिकाएं निभाईं।

#1

शाहरुख खान 

अपनी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने वाले शाहरुख खान यूं तो अपने रोमांटिक अंदाज के लिए पसंद किए जाते हैं। हालांकि, 2006 में आई 'डॉन' में उनका अलग ही अंदाज नजर आया। डॉन की भूमिका में शाहरुख ने न सिर्फ 11 मुल्कों की पुलिस को चकमा दिया, बल्कि दर्शकों को भी अपने नए अंदाज से परिचित कराया। इस तेज तर्रार नकारात्मक भूमिका में उनका अभिनय यादगार रहा। इससे पहले वह 'डर' और 'बाजीगर' में भी खलनायक बन चुके हैं।

#2

रणवीर सिंह

बड़े पर्दे पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का रोमांस खूब पसंद किया जाता है, लेकिन 2018 की फिल्म 'पद्मावत' में दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बने नजर आए थे। फिल्म में रणवीर अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में नजर आए थे। खलनायक की भूमिका में रणवीर ने अपने अभिनय और ऊर्जी से खूब खौफ पैदा किया था। खिलजी का किरदार उनके अब तक के सभी किरदारों में से सबसे अलग है।

#3

संजय दत्त

संजय दत्त 'रॉकी', 'साजन' जैसी फिल्मों में रोमांटिक किरदार से दर्शकों का दिल जीत चुके थे। इसके बाद 1993 की फिल्म 'खलनायक' में गैंग्स्टर के किरदार में उन्होंने अपनी अलग ही छाप छोड़ी। इसके बाद वह फिर से फिल्मों में एक्शन और रोमांटिक किरदारों में मुख्य भूमिका निभाते रहे। 2012 में यादगार हिंदी फिल्म 'अग्निपथ' के रीमेक में उन्होंने नई पीढ़ी को अपना खूंखार अंदाज दिखाया। इस फिल्म में कांचा चीना के किरदार में उन्हें खूब पसंद किया गया।

#4

इमरान हाशमी 

इमरान हाशमी ने 2003 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। करियर के शुरुआती दौर में वह 'मर्डर', 'जहर', 'गैंग्स्टर' जैसी फिल्मों में नजर आए। शुरु में वह अपने एरोटिक किरदारों के लिए जाने जाते थे। 2010 की 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' में इमरान ने अंडरवर्ल्ड डॉन का किरदार निभाया था। हाल ही में आई सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में वह फिल्म के मुख्य खलनायक बने हैं। अपने इस रूप में भी उन्होंने दर्शकों का दिल जीता।

#5

रितेश देशमुख

रितेश देशमुख बॉलीवुड फिल्मों में अपने चुलबुले और रोमांटिक अंदाज के लिए खूब पसंद किए जाते हैं, लेकिन जब उन्हें खलनायक की भूमिका निभाने का मौका मिला तो उन्होंने दर्शकों को डराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 2014 की फिल्म 'एक विलेन' में उन्होंने सीरियल किलर राकेश महादकर का किरदार निभाया था। भोली सूरत और खतरनाक मंसूबों वाले इस किरदार में रितेश ने दर्शकों के साथ समीक्षकों को भी प्रभावित किया था।

पोल

'डॉन 3' में आप किस अभिनेता को पसंद देखना चाहेंगे?