Page Loader
फिल्म 'डॉन 3' में रणवीर सिंह को चुने जाने पर फरहान अख्तर ने तोड़ी चुप्पी 
'डॉन 3' में रणवीर सिंह को चुने जाने पर फरहान अख्तर ने तोड़ी चुप्पी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@faroutakhtar)

फिल्म 'डॉन 3' में रणवीर सिंह को चुने जाने पर फरहान अख्तर ने तोड़ी चुप्पी 

Aug 16, 2023
12:49 pm

क्या है खबर?

फरहान अख्तर की आगामी फिल्म 'डॉन 3' पिछले काफी समय से चर्चा में है। 'डॉन' फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्मों की सफलता के बाद दर्शक इसकी तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं। 'डॉन 3' में शाहरुख खान नहीं, बल्कि रणवीर सिंह नजर आएंगे। जब से यह खबर आई है कि रणवीर फिल्म में शाहरुख की जगह ले रहे हैं, तब से किंग खान के प्रशंसक निर्माताओं से नाराज हैं। अब इस पूरे मुद्दे पर फरहान ने चुप्पी तोड़ी है।

बयान 

रणवीर सिंह एक शानदार अभिनेता हैं- फरहान

नए डॉन के रूप में रणवीर को चुने जाने पर उठ रहे सवालों का फरहान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक न्यूज पोर्टल को उन्होंने बताया, "मैं वास्तव में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं। रणवीर सिंह एक शानदार अभिनेता हैं। फिल्म की तीसरी किस्त के लिए वह बिल्कुल सही हैं। वह खुद भी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। मुझे उम्मीद है कि रणवीर इस किरदार को शानदार अंदाज में निभाने वाले हैं।"

बयान

शाहरुख के बारे में भी लोगों ने ऐसा ही कहा था- फरहान

फरहान ने कहा, "हम पहले भी इस तरह के सवालों से गुजर चुके हैं। जब हमने शाहरुख खान के साथ 'डॉन' बनाई थी। उस वक्त हर किसी ने यह कहा था कि आप अमिताभ बच्चन को कैसे रिप्लेस कर सकते हैं? लेकिन उसके बाद सभी चीजें हुईं और दर्शकों को पसंद आईं।" 'डॉन 3' साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'डॉन' 2006 में आई थी, वहीं 'डॉन 2' 2011 में रिलीज हुई थी। दोनों फिल्में ZEE5 पर उपलब्ध हैं।