
'डॉन 3' पर आई रणवीर सिंह की प्रतिक्रिया, बोले- पूरा हुआ बचपन का सपना
क्या है खबर?
फरहान अख्तर ने जब से 'डॉन 3' की घोषणा की है, सोशल मीडिया पर फिल्म चर्चा में बनी हुई है।
जब उन्होंने नए 'डॉन' के रूप में रणवीर सिंह की घोषणा की तो 'डॉन' के प्रशंसकों में खलबली मच गई। लोग बिना शाहरुख खान के डॉन नहीं देखना चाहते हैं।
उधर, रणवीर के प्रशंसक फ्रैंचाइज में उनकी एंट्री से उत्साहित हैं।
आधिकारिक घोषणा होने के बाद अब रणवीर ने इस पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।
प्रतिक्रिया
बचपन से अमिताभ और शाहरुख जैसा बनना चाहते थे रणवीर
रणवीर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह काला चश्मा लगाए, बंदूक से खेलते नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों के साथ उन्होंने 'डॉन' का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर की।
उन्होंने लिखा कि उन्हें बचपन से ही फिल्मों से प्यार था और हर किसी की तरह वह भी अमिताभ बच्चन और शाहरुख की पूजा करते थे। वह उनके जैसा बनने का ख्वाब देखते थे।
बयान
शाहरुख और अमिताभ का मान बढ़ाने की उम्मीद
अमिताभ और शाहरुख के बारे में उन्होंने लिखा, 'उनकी वजह से ही मैं एक अभिनेता और हिंदी फिल्मों का हीरो बनना चाहता था। मेरी जिंदगी पर उनका प्रभाव बयां नहीं किया जा सकता है। एक व्यक्ति और एक कलाकार के तौर पर उन्होंने मुझे रूप दिया है। उनकी विरासत को आगे ले जाना मेरे बचपन का सपना पूरा होना है।'
रणवीर ने उम्मीद जताई कि उनके काम से शाहरुख और अमिताभ को उन पर गर्व होगा।
जिम्मेदारी
'डॉन' बनने की जिम्मेदारी समझते हैं रणवीर
उन्होंने लिखा, 'डॉन के साम्राज्य से जो जिम्मेदारी मिली है, उसे मैं समझता हूं। मुझे उम्मीद है दर्शक मुझे मौका देंगे और मुझे उनका प्यार मिलेगा, जिस तरह उन्होंने मेरे अब तक के किरदारों को दिया है।'
इसके साथ उन्होंने निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी को उन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया।
रणवीर के पोस्ट पर दर्शकों का कहना है कि उन्हें शाहरुख की कमी खलेगी, लेकिन उन्हें भरोसा है कि रणवीर फिल्म के साथ न्याय करेंगे।
डॉन
इस वजह से शाहरुख ने छोड़ी फिल्म
1978 में आई 'डॉन' में अमिताभ डॉन बने थे। इसके बाद 2006 में इसका रीमेक बना और 2011 में इसका सीक्वल आया जिसमें शाहरुख ने डॉन का किरदार निभाया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख का मानना है कि वह इस फ्रैंचाइज को जो कुछ दे सकते थे, वह दे दिया है। जिस तरह 'जेम्स बॉन्ड' की विरासत नए कलाकारों को मिली है, उसी तरह डॉन की भी मिल सकती है।