ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई फिल्म 'अनुजा' OTT पर कहां देखे?
क्या है खबर?
भले ही किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हो गई हो, लेकिन भारत की उम्मीद अभी टूटी नहीं है, क्योंकि मशहूर फिल्म निर्माता और ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा की लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है।
अब यह फिल्म अपनी OTT रिलीज को तैयार है। यह फिल्म जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है। निर्माताओं ने खुद इसकी पुष्टि की है।
अनुजा
क्या है 'अनुजा' की कहानी?
'अनुजा' की कहानी 9 साल की एक अनाथ बच्ची अनुजा की है, जो अपनी 17 साल की बहन पलक के साथ एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करने के लिए स्कूल छोड़ देती है। एक टीचर फैक्ट्री में आता है और अनुजा को एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने का शानदार मौका देने का वादा करता है, इसके बाद उसकी किस्मत क्या करवट लेती है, फिल्म में यही दिखाया गया है।
सजदा पठान और अनन्या शानबाग ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
'Anuja' tells a hopeful tale of two sisters struggling to find joy and opportunity in a world intent on their exploitation and exclusion. A heartfelt tribute to the resilience and untold stories of working children, highlighting their joy and hope amidst the inherent challenges… pic.twitter.com/XM9qh1rGn6
— Netflix India (@NetflixIndia) January 14, 2025