
विक्की-कैटरीना की शादी में मेहमानों को किन-किन नियमों का पालन करना होगा?
क्या है खबर?
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। इस कपल के प्रशंसक उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं।
ऐसी चर्चा है कि विक्की और कैटरीना 9 दिसंबर को राजस्थान में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट भी बन चुकी है।
लेकिन क्या आपको पता है कि शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को किन-किन नियमों का पालन करना पड़ेगा? जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए।
रिपोर्ट
शादी में फोटोग्राफी की नहीं दी गई है अनुमति
इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया है कि कपल की शादी में शामिल होने के लिए किन-किन नियमों का पालन करना होगा।
विक्की और कैटरीना अपनी शादी से जुड़ी जानकारियों को गोपनीय रखना चाहते हैं। यही वजह है कि शादी में शिरकत करने वाले लोगों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी भागीदारी के बारे में किसी को नहीं बताएंगे।
साथ ही उनकी शादी में फोटोग्राफी की अनुमति नहीं दी गई है।
SOPs
वीडियोग्राफी की भी मनाही होगी
विक्की और कैटरीना की शादी समारोह के SOPs में इस बात का उल्लेख किया गया है कि कोई भी मेहमान शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करेंगे।
शादी के लोकेशन को भी शेयर करने के लिए नहीं कहा गया है। जब तक मेहमान कार्यक्रम स्थल से बाहर नहीं निकल जाते, तब तक उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं होगा।
सभी तस्वीरें वेडिंग प्लानर्स की मंजूरी के बाद ही प्रकाशित की जाएंगी। वीडियोग्राफी की भी मनाही होगी।
ओमिक्रॉन वेरिएंट
क्या कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट शादी में डालेगा खलल?
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का भी शादी समारोह पर असर पड़ सकता है। एक सूत्र ने बताया कि वेडिंग प्लानर्स ने कपल द्वारा आमंत्रित किए जा रहे मेहमानों की संख्या पर अपनी चिंता व्यक्त की है।
सूत्र ने कहा, "वेडिंग प्लानर्स कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। अब चिंता है कोरोना के नए वेरिएंट के मद्देनजर मेहमानों की सूची को कम करने की। हालांकि, कपल ने अपने सभी सह-कलाकारों, निर्देशकों और निर्माताओं को आमंत्रित करने का फैसला किया है।"
लोकेशन
राजस्थान के इस आलीशान होटल में शादी करेंगे विक्की-कैटरीना
हाल में खबर आई थी कि विक्की और कैटरीना राजस्थान के आलीशान होटल सिक्स सेंसेज फोर्ट में अपनी शादी करेंगे। राजस्थान के जिले सवाई माधोपुर में यह भव्य होटल स्थित है।
शादी समारोह 7-12 दिसंबर तक होंगे और इसके लिए होटल में बुकिंग कर ली गई है। शादी के आयोजन के लिए कई इवेंट कंपनियां काम कर रही हैं।
दिवाली के मौके पर ही निर्देशक कबीर खान के घर पर विक्की-कैटरीना की सगाई सेरेमनी संपन्न हुई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
विक्की-कैटरीना की शादी में शामिल होंगे ये मेहमान
शादी में शामिल होने वाले कुछ मेहमानों के नाम भी सामने आ चुके हैं। कहा जा रहा है कि कैटरीना-विक्की की शादी के संगीत समारोह को करण जौहर और फराह खान कोरियोग्राफ करेंगे।
ऐसे में स्वाभाविक तौर पर उनकी उपस्थिति होगी। निर्देशक शशांक खेतान उन मेहमानों की सूची में शामिल हैं, जो विक्की के बारात की शोभा बढ़ाएंगे।
कैटरीना की करीबी दोस्त अलवीरा अग्निहोत्री और अर्पिता खान शर्मा के भी शादी में शामिल होने की संभावना है।