कैटरीना-विक्की की शादी के संगीत समारोह को कोरियोग्राफ करेंगे करण जौहर और फराह
क्या है खबर?
लगता है जैसे बॉलीवुड में शादियों की बहार आई हुई है। हाल में राजकुमार राव ने अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ शादी रचाई है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की चर्चा भी जोरो पर है।
इस कड़ी में अगला नाम विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का है, जिन्होंने दिवाली को एक-दूसरे से सगाई की है।
अब चर्चा है कि कैटरीना-विक्की की शादी के लिए संगीत सेरेमनी को कोरियोग्राफ करने की जिम्मेदारी करण जौहर और फराह खान निभाएंगे।
रिपोर्ट
करण विक्की की ओर से, जबकि फराह कैटरीना की तरफ से कोरियाग्राफर बनेंगी
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, करण और फराह कैटरीना-विक्की की शादी के लिए संगीत सेरेमनी को कोरियोग्राफ करेंगे।
कहा जा रहा है कि करण विक्की की तरफ से कोरियाग्राफर बनेंगे, जबकि कैटरीना की दोस्त फराह अभिनेत्री की तरफ से संगीत सेरेमनी को कोरियोग्राफ करेंगी।
खबरों की मानें तो यह कपल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएगा। शादी समारोह में शामिल होने के लिए मेहमानों की लिस्ट भी बन चुकी है।
मेहमान
शादी में शामिल होंगे ये मेहमान
विक्की की फिल्म 'गोविंदा मेरा नाम' के निर्देशक शशांक खेतान उन मेहमानों की सूची में शामिल हैं, जो विक्की के बारात की शोभा बढ़ाएंगे।
इस शादी समारोह के लिए उन्हें पहला कन्फर्म मेहमान माना जा रहा है। कैटरीना की करीबी दोस्त अलवीरा अग्निहोत्री और अर्पिता खान शर्मा के भी शादी में शामिल होने की संभावना है।
कहा जा रहा है कि अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते सलमान खान इस शादी में शामिल नहीं होंगे।
लोकेशन
राजस्थान के इस आलीशान होटल में शादी करेगा कपल
हाल में खबर आई थी कि विक्की और कैटरीना राजस्थान के आलीशान होटल सिक्स सेंसेज फोर्ट में अपनी शादी करेंगे। राजस्थान के जिले सवाई माधोपुर में यह भव्य होटल स्थित है।
शादी समारोह 7-12 दिसंबर तक होंगे और इसके लिए होटल में बुकिंग कर ली गई है। शादी के आयोजन के लिए कई इवेंट कंपनियां काम कर रही हैं।
दिवाली के मौके पर ही निर्देशक कबीर खान के घर पर विक्की-कैटरीना की सगाई सेरेमनी संपन्न हुई थी।
प्रेम-प्रसंग
कब से शुरू हुई दोनों के अफेयर की चर्चा?
विक्की और कैटरीना को कई बार एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया है। उन्हें पिछले साल आयोजित हुई ईशा अंबानी की होली पार्टी में पहली बार साथ देखा गया था।
तभी से दोनों के अफेयर की चर्चा शुरू हुई थी। विक्की को कैटरीना के घर हुई क्रिसमस पार्टी में भी देखा गया।
सोशल मीडिया पर भी दोनों के साथ होने का संकेत मिल चुका है। फैंस तो पहले ही उन्हें 'विकैट' के नाम से बुलाने लगे हैं।