
गुरमीत चौधरी की 'कमांडर करण सक्सेना' को मिली रिलीज तारीख, डिज्नी+ हॉटस्टार पर देगी दस्तक
क्या है खबर?
टीवी की दुनिया में भगवान राम का किरदार निभाकर मशहूर हुए अभिनेता गुरमीत चौधरी अब एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं।
इन दिनों वह अपने करियर की पहली वेब सीरीज 'कमांडर करण सक्सेना' को लेकर चर्चा में हैं।
इस सीरीज में गुरमीत के साथ इकबाल खान और ऋता दुर्गुले भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
'कमांडर करण सक्सेना' OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। अब इस सीरीज की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।
कमांडर करण सक्सेना
कल रिलीज होगा ट्रेलर
'कमांडर करण सक्सेना' का प्रीमियर 8 जुलाई, 2024 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा। निर्माताओं ने बताया कि सीरीज का ट्रेलर कल यानी 28 जून को रिलीज होगा।
निर्माताओं ने सीरीज का मोशन पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जहां भवंडर होता है, वहां कमांडर होता है।'
'कमांडर करण सक्सेना' का निर्देशन जतिन वागले ने किया है, जबकि इसका निर्माण कीलाइट प्रोडक्शंस ने किया है। सीरीज की कहानी अमित खान ने लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Jahaan bhavander hota hai, wahaan Commander hota hai.
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) June 27, 2024
Watch #CommanderKaranSaxena streaming July 8 on #DisneyPlusHotstar#KaranSaxenaOnHotstar@hrutad @gurruchoudhary #IqbalKhan @AmitKhanWriter #AnilKatke @amitbehl1 #KrishnaBisht @jatinwagle1 #RajeshwarNair #KeylightIndia pic.twitter.com/WY8Jdu4Yr3