प्रियंका चोपड़ा की 'सिटाडेल' से पहले OTT पर देखिए जासूसी से भरी ये वेब सीरीज
प्रियंका चोपड़ा आजकल अपनी पहली वेब सीरीज 'सिटाडेल' के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। भारतीय दर्शकों को भी उनकी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। इससे जुड़ी आए दिन नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं, जो इसकी रिलीज को लेकर उत्सुकता जगा रही हैं। इस स्पाई थ्रिलर सीरीज में प्रियंका एक जासूस की भूमिका निभाने वाली हैं। आइए आपकाे OTT पर मौजूद ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बताते हैं, जिन्हें दर्शकों से खूब प्यार मिला।
'द फैमिली मैन'
'द फैमिली मैन' एक ऐसी सीरीज है, जो आपको इसके सारे एपिसोड देखने पर मजबूर कर देगी। मनोज बाजपेयी ने इसमें दमदार तरीके से एक सीक्रेट एजेंट श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाया। इस सीरीज की न सिर्फ कहानी, बल्कि किरदार भी लाजवाब हैं, जिन्हें देख आप कहेंगे कि हर किरदार अपने रोल के लिए ही जन्मा था। सस्पेंस, ड्रामा, एक्शन और एडवेंचर से भरी इस सीरीज को समीक्षकों से भी हरी झंडी मिली थी। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
'स्पेशल ऑप्स'
अगर आप स्पाई थ्रिलर सीरीज देखने के शौकीन हैं तो भूल से भी डिज्नी+हॉटस्टार पर आई इस सीरीज को देखना न भूलें। इसमें एक ऑपरेशन दिखाया है जो 19 साल लंबा है और कई देशों में फैला हुआ है। इस ऑपरेशन में वो तमाम उतार-चढ़ाव और थ्रिल मौजूद हैं जो इस विषय की मांग है। कहानी अंत तक दर्शकों को बांध कर रखती है। केके मेनन इसके हीरो हैं और उन्होंने इसमें बहुत ठहराव के साथ काम किया है।
'बार्ड ऑफ ब्लड'
इस वेब सीरीज में इमरान हाशमी, शोभिता धुलिपाला, विनीत कुमार सिंह, जयदीप अहलावत और कीर्ति कुल्हारी जैसे कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सीरीज की कहानी एक स्पेशल जासूस कबीर आनंद की जिंदगी पर बुनी गई है। कबीर का किरदार इमरान ने निभाया है, जो इंडियन इंटेलिजेंस विंग (IIW) से निकाला गया एजेंट है। इमरान इस भूमिका में खूब जंचे हैं। इस सीरीज में थ्रिलर, सस्पेंस और एक्शन का भरपूर डोज है।
'मुखबिर'
रहस्य और रोमांच से भरपूर इस सीरीज में दुश्मन मुल्क पाकिस्तान में भारत के एक असली सीक्रेट मिशन की कहानी दिखाई गई है। इसका निर्देशन शिवम नायर और जयप्रद देसाई ने किया है। इसमें प्रकाश राज, आदिल हुसैन, हर्ष छाया, जैन खान दुर्रानी और जोया अफरोज जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। 8 एपिसोड की ये सीरीज उन जवानों के जीवन को दिखाती है, जो देश की सुरक्षा के लिए अपना जीवन देते हैं। यह ZEE5 पर है।
'क्रैक डाउन'
अगर आपको जासूसी और थ्रिल से लबरेज कंटेंट पसंद है तो आप 'क्रैक डाउन' को भी एक मौका दे सकते हैं। इस सीरीज की कहानी में अभिनेता साकिब सलीम और राजेश तेलंग लीड रोल में हैं। अपूर्व लखिया के निर्देशन में बनी इस सीरीज को आप वूट सलेक्ट पर देख सकते हैं। इसकी कहानी रॉ के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में आतंकवाद और ऑफिस पॉलिटिक्स को बखूबी दिखाया गया है।