Page Loader
गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर बनेगी फिल्म, अपूर्व लखिया ने किया ऐलान 
अब बड़े पर्दे पर दिखेगा गलवान घाटी संघर्ष (तस्वीर: इंस्टा/@taran_adarsh)

गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर बनेगी फिल्म, अपूर्व लखिया ने किया ऐलान 

Apr 25, 2023
11:13 am

क्या है खबर?

'एक अजनबी' और 'शूट आउट एट लोखंडवाला' जैसी फिल्मों की निर्देशन कर चुके अपूर्व लखिया ने मंगलवार को अपनी आगमी फिल्म की घोषणा की है। फिल्म गलवान घाटी संघर्ष में 20 भारतीय जवानों की शहादत पर आधारित होगी। अपूर्व ने 'इंडियाज मोस्ट फीयरलेस 3' नामक पुस्तक के एक अध्याय के अधिकार हासिल कर लिए हैं, जिसे एक फिल्म में रूपांतरित किया जाएगा। यह अध्याय 2020 में गालवान क्षेत्र में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई घटनाओं पर केंद्रित है।

फिल्म

शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब है 'इंडियाज मोस्ट फीयरलेस 3'

'इंडियाज मोस्ट फीयरलेस 3' पुस्तक पत्रकार शिव अरूर और राहुल सिंह द्वारा लिखी गई है। चिंतन गांधी के सहयोग से फिल्म की कहानी और पटकथा का रूपांतरण किया जाएगा। फिल्म का निर्माण सुरेश नायर करेंगे। 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। बता दें, इससे पहले अजय देवगन ने भी गलवान घाटी संघर्ष पर फिल्म की घोषणा की थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट