'मिसेज अंडरकवर': इन फिल्मों में भी दिख चुकी है महिला जासूस की ताकत, जानिए कहां देखें
अभिनेत्री राधिका आप्टे पिछले काफी समय से फिल्म 'मिसेज अंडरकवर' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म का ऐलान पिछले महीने महिला दिवस के मौके पर हुआ था। राधिका इसमें एक गृहिणि के साथ-साथ एक अंडरकवर एजेंट के रूप में नजर आने वाली हैं। अनुश्री मेहता के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 14 अप्रैल को ZEE5 पर रिलीज हो रही है। आइए इससे पहले बॉलीवुड की दूसरी लोकप्रिय महिला जासूस पर आधारित फिल्मों के बारे में जानते हैं।
'राजी'
यह एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में परफॉर्मेंस के हिसाब से एक बार फिर से आलिया भट्ट ने बता दिया कि उन्हें बेहतरीन अदाकारा क्यों कहा जाता है। उन्होंने एक रॉ एजेंट का किरदार बखूबी पर्दे पर उतारा। इस फिल्म में विक्की कौशल और जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में थे। आप अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म देख सकते हैं।
'नाम शबाना'
तापसी पन्नू इस फिल्म में भारतीय एजेंट की भूमिका में दिखी थीं। यह 2015 की हिट फिल्म 'बेबी' का प्रीक्वल थी। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से खूब तारीफ मिली थी। हालांकि, यह बेबी का मुकाबला तो नहीं कर पाई्, लेकिन फिल्म की हीरो बनीं तापसी ने अपने शानदार प्रदर्शन से दिल जीत लिया। शिवम नायर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर और अक्षय कुमार जैसे कलाकार भी थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।
'कहानी'
सुजॉय घोष की इस थ्रिलर फिल्म में विद्या बालन दिखाती हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं और अपने पति को ढूंढने निकलती हैं, लेकिन असल में वह एक सीक्रेट ऑपरेशन पर होती हैं। विद्या को कुछ सबूत मिलते हैं, जिनके सहारे वह आगे बढ़ती हैं। इस काम में उनकी मदद करता है एक पुलिस इंसपेक्टर। किस तरह से उनका सफर आगे बढ़ता है, यह बेहद रोचक तरीके से फिल्म में दिखाया गया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'एक था टाइगर '
इस फिल्म में कैटरीना कैफ एक पाकिस्तानी जासूस के किरदार में होती हैं, जिन्हें भारतीय रॉ एजेंट सलमान खान से प्यार हो जाता है। इसके निर्देशक कबीर खान थे। इसमें न सिर्फ सलमान-कैटरीना, बल्कि रणवीर शौरी ने भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई। फिल्म एक्शन, रोमांच और रोमांस से लबरेज थी। अब इस फिल्म का तीसरा भाग 'टाइगर 3' आ रहा है। अगर आपने 'एक था टाइगर' नहीं देखी तो आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
'यशोदा'
अगर आप सामंथा रुथ प्रभु के फैन है और आपने फिर भी उनकी फिल्म 'यशोदा' नहीं देखी है तो इसका मतलब आप उनके सच्चे फैन नहीं हैं। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। यह सामंथा के करियर की पहली पैन इंडिया फिल्म थी, जो एकसाथ कई भाषाओं में रिलीज हुई थी। इसमें उन्होंने अंडरकवर पुलिस का किरदार निभाया था। फिल्म में सामंथा का धांसू एक्शन देखने लायक था। इस शानदार इमोशनल थ्रिलर फिल्म को देख आपको शर्तिया आनंद आएगा।