राधिका आप्टे की 'मिसेज अंडरकवर' का ट्रेलर जारी, इस OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी फिल्म
बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे आजकल अपनी आगामी फिल्म 'मिसेज अंडरकवर' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। दर्शक बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अब निर्माताओं ने गुरुवार को 'मिसेज अंडरकवर' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें राधिका का एकदम अलग अवतार देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में राधिका धांसू एक्शन करती दिख रही हैं। 'मिसेज अंडरकवर' में सुमीत व्यास और राजेश शर्मा जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
राधिका की 'मिसेज अंडरकवर' 14 अप्रैल को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन अनुश्री मेहता कर रही हैं। इसका लेखन भी उन्होंने ही किया है। 'मिसेज अंडरकवर' दुर्गा नाम की एक साधारण भारतीय गृहिणी की कहानी है, जिसे 10 साल बाद काम पर वापस बुलाया जाता है। हालांकि, इन सालों में वह एक अंडरकवर एजेंट होने के बारे में सब भूल गई है क्योंकि उसने अपना सारा समय अपने परिवार की देखभाल करने में बिता दिया है।