वैलेंटाइन वीक पर OTT और सिनेमाघरों में उठाएं इन फिल्मों और सीरीज का लुत्फ
क्या है खबर?
मनोरंजन के लिहाज से साल का दूसरा महीना यानी फरवरी भी खास होने वाला है।
जिस तरह से पिछले हफ्ते कई फिल्में और सीरीज ने OTT और सिनेमाघरों में खूब धूमाल मचाया, वहीं इस हफ्ते यानी वैलेंटाइन वीक पर भी कई चर्चित सीरीज और फिल्में दर्शकों के बीच आ रही हैं और उनके जरिए दर्शकों को मनोरंजन का पूरा डोज मिलने वाला है।
लिस्ट में क्या-क्या शामिल है, यह हम आपको बता रहे हैं।
#1
फर्जी
पिछले काफी समय से शाहिद कपूर की थ्रिलर वेब सीरीज 'फर्जी' सुर्खियों में है। यह सीरीज इसलिए बेहद खास है, क्योंकि इसके जरिए शाहिद डिजिटल जगत में कदम रख रहे हैं।
उनके साथ-साथ यह साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति की भी पहली सीरीज है। इसमें दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
इस सीरीज का निर्देशन बॉलीवुड की लोकप्रिय निर्देशक जोड़ी राज एंड डीके ने किया है। यह सीरीज 10 फरवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
#2
सलाम वेंकी
काजोल की पिछली फिल्म थी 'सलाम वेंकी', जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, लेकिन इसने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का भी दिल जीत लिया।
अगर आपने यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देखी तो अब आप घर बैठे इस खूबसूरत कहानी का हिस्सा बन सकते हैं।
सलाम वैंकी ZEE5 पर 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इसमें काजोल ने अपने बेटे के साथ संघर्ष करती एक मां का किरदार निभाया और अपनी उम्दा अदाकारी से दिल जीत लिया।
#3
थुनिवु
अगर आप साउथ सिनेमा के शौकीन हैं और ढूंढ-ढूंढकर तमिल-तेलुगु फिल्में देखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।
दुनियाभर में धमान मचाने वाली सुपरस्टार अजित की तमिल फिल्म 'थुनिवु' OTT पर दस्तक दे चुकी है।
यह फिल्म 8 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज हुई है। थुनिवु इसी साल पोंगल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह बॉक्स ऑफिस पर लगभग 250 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
#4
शिव शास्त्री बलबोआ
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री नीना गुप्ता की फिल्म 'शिव शास्त्री बलबोआ' का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया था। इस फिल्म में अनुपम एक रिटायर्ड बॉक्सिंग कोच का किरदार निभा रहे हैं, वहीं नीना ने बार चलाने वाली एक महिला की भूमिका निभाई है।
यह एक आम आदमी की जिंदगी पर बनी मसाला फिल्म है, जिसे जयन वेणुगोपालन ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
#5
लव शादी ड्रामा
लव शादी ड्रामा एक वेब सीरीज है, जिसकी हीरोइन हैं हंसिका मोटवानी। इसके जरिए वह OTT प्लेटफॉर्म पर अपनी शादी दिखाने के लिए तैयार हैं।
हंसिका 4 फरवरी, 2022 को बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। हर तरफ हंसिका की इस शाही शादी की चर्चाएं थीं।
अब उनकी शादी वेब सीरीज के रूप में दर्शकों को दिखाई जाएगी। यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 10 फरवरी को रिलीज हो रही है।
#6 और #7
द फेबलमैंस और टाइटैनिक
निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म 'द फेबलमैंस' भारत के सिनेमाघरों में 10 फरवरी को रिलीज हो रही है। यह स्टीवन के परिवार और उनके जीवन से जुड़ी कहानी को बयां करती है। फिल्म बेस्ट पिक्चर का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।
दूसरी तरफ ऑस्कर जीतने वाली 'टाइटैनिक' भारत में वैलेंटाइन वीक को और मनोरंजक बनाने आ रही है। 25 साल पूरे होने के मौके पर यह 3D और 4D में 10 फरवरी को दर्शकों के बीच आएगी।