'वारिसु'-'थुनिवु' की बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत, जानिए पहले दिन किसने मारी बाजी
दक्षिण भारतीय सिनेमा के दर्शकों को 'वारिसु' और 'थुनिवु' का बेसब्री से इंतजार था, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है। 11 जनवरी को दोनों फिल्में सिनेमाघरों में आईं। वारिसु में जहां सुपरस्टार थलापति विजय हैं, वहीं 'थुनिवु' में सुपरस्टार अजीत हैं। दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर दी। हालांकि, 'वारिसु' की ओपनिंग 'थुनिवु' से बेहतर रही। आइए पूरी खबर जानते हैं।
पहले दिन 'वारिसु' बनी विजेता
पोंगल के अवसर पर 'वारिसु' और 'थुनिवु' आपस में भिड़ीं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 'वारिसु' ने पहले दिन भारत में 26.5 करोड़ रुपये कमाए, वहीं अजित की फिल्म 'थुनिवु' ने कुल 26 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। दोनों फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। बॉक्स ऑफिस की रेस में अभी 'वारिसु' ही आगे है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पहले वीकेंड में किस सुपरस्टार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाती है।
'वारिसु' ने तमिलनाडु में कमाए 17 करोड़ रुपये
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 'वारिसु' ने 11 जनवरी यानी बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर 26.5 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई तमिलनाडु में की। वहां इसने 17 करोड़ रुपये बटोरे। कर्नाटक में पांच करोड़ रुपये, केरल में 3.5 करोड़ रुपये और एक करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने दूसरे राज्यों से किया। 'वारिसु' ने दूसरे दिन के लिए पहले ही 7 करोड़ रुपये से अधिक के टिकट बेच दिए थे।
कर्नाटक में 'थुनिवु' की बढ़िया शुरुआत
भले ही भारत में 'वारिसु' ने 'थुनिवु' से ज्यादा कमाई की हो, लेकिन 'थुनिवु' ने तमिलनाडु में 'वारिसु' से ज्यादा कमाई की। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने इस राज्य में 18 करोड़ रुपये कमाए यानी 'वारिसु' से एक करोड़ रुपये ज्यादा। कर्नाटक में इस फिल्म ने 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की। आंध्र प्रदेश में 2.5 करोड़ रुपये, तेलंगाना में तीन करोड़ रुपये, केरल में 1.5 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे राज्यों से फिल्म ने 50 लाख रुपये बटोरे।
न्यूजबाइट्स प्लस
इससे पहले 10 जनवरी, 2014 में विजय और अजित की फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई थीं। जहां अजित फिल्म 'वीरम' लेकर हाजिर हुए थे, वहीं विजय ने फिल्म 'जिल्ला' दर्शकों के बीच पेश की थी। अब दोनों सुपरस्टार्स नौ साल बाद आमने-सामने हैं।
जानिए 'वारिसु' और 'थुनिवु' के बारे में
'वारिसु' और 'थुनिवु' 13 जनवरी को हिंदी समेत अन्य भाषाओं में रिलीज होंगी। 'वारिसु' एक फैमिली मसाला एंटरटेनर फिल्म है, जिसमें विजय का डांस भी दर्शकों को खूब भा रहा है। वामसी पेडिपल्ली ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में विजय के साथ रश्मिका मंदाना नजर आई हैं। दूसरी तरफ 'थुनिवु' एक एक्शन हाइस्ट फिल्म है। इस फिल्म में अजित के साथ अभिनेत्री मंजू वारियर हैं। फिल्म के निर्माता बोनी कपूर हैं और एच विनोद इसके निर्देशक हैं।