Page Loader
हंसिका मोटवानी ने अपनी ही शादी पर बनाई वेब सीरीज, इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक
'हंसिका के लव शादी ड्रामा' की घोषणा (तस्वीर: इंस्टा/@ihansika)

हंसिका मोटवानी ने अपनी ही शादी पर बनाई वेब सीरीज, इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक

Jan 19, 2023
11:40 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अदाकारा हंसिका मोटवानी बीते साल 4 दिसंबर को जयपुर में अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हुए। अब हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए अपने आगामी शो 'हंसिका'स लव शादी ड्रामा' की घोषणा की है। इसमें उनकी शादी की खूबसूरत झलक देखने को मिलेगी।

हंसिका

यह सीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर देगी दस्तक

यह शो OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगा। हंसिका ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह अपने फैंस से कहती हैं, 'हाय, मैं हंसिका मोटवानी हूं और मेरे जीवन में हाल ही में बहुत कुछ खास हुआ है, मैंने शादी कर ली है। मेरी पूरी शादी को आप केवल डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस शो का नाम 'लव शादी ड्रामा है।' बता दें, सोहेल पेशे से बिजनसमैन हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें वीडियो