'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' इस सिनेमाघर में मात्र 66 रुपये में देखिए
क्या है खबर?
जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' का सीक्वल 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी रही और उम्मीद है कि इसे बॉक्स ऑफिस पर ठीक शुरुआत मिलेगी।
क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म को मात्र 66 रुपये में सिनेमाघर में देखा जा सकता है।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई के 'लक्स सिनेमाज' में इस फिल्म के टिकट केवल 66 रुपये में बिक रहे हैं।
कीमत
दिल्ली और मुंबई में 200 रुपये में मिल रहे हैं टिकट
रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरु के 'चंद्रोदय डिजिटल 2K सिनेमा' में 'अवतार 2' के टिकट 110 रुपये में मिल रहे हैं। दिल्ली के कई सिनेमाघरों में 200 रुपये खर्च करके लोग फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
मुंबई में सबसे सस्ते टिकट 'रीगल सिनेमा' में 200 रुपये में बेचे जा रहे हैं।
ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो ओपनिंड डे को फिल्म का कलेक्शन 40 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। बता दें कि इसका पहला भाग 2009 में रिलीज हुआ था।