Page Loader
जावेद अख्तर के मानहानि के मुकदमे में कंगना के खिलाफ वारंट जारी

जावेद अख्तर के मानहानि के मुकदमे में कंगना के खिलाफ वारंट जारी

Mar 01, 2021
07:19 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्मों के अलावा निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाओं को लेकर वह विवादों में भी रहती हैं। मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर के मानहानि के मुकदमे में कंगना के खिलाफ अंधेरी के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के कोर्ट ने जमानती वारंट जारी कर दिया है। कंगना को 1 मार्च को मानहानि के मुकदमे में मुंबई की अदालत में पेश होना था, लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हो पायीं।

सुनवाई

अगली सुनवाई की तारीख तय की गई है 22 मार्च

1 मार्च को मानहानि के मुकदमे में अदालत में हाजिर नहीं होने के लिए कंगना के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है। अब कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 22 मार्च निर्धारित की है। पिछले माह पुलिस ने कोर्ट में रिपोर्ट जमा कराते हुए कंगना पर मानहानि के आरोप तय किए थे। गीतकार जावेद ने कंगना के खिलाफ मजिस्ट्रेट कोर्ट में IPC की धारा 499 और 500 के तहत मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था।

विवाद

जानिए कैसे शुरू हुआ इन दोनों हस्तियों में विवाद

पिछले साल नवंबर में जावेद ने कंगना पर मानहानि का आरोप लगाते हुए मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी थी। जावेद के मुताबिक, कंगना ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी के साथ एक इंटरव्यू में जावेद पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह 'बॉलीवुड सुसाइड गैंग' का हिस्सा हैं। इसके बाद जावेद ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कंगना के उनपर टिप्पणी करके उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है।

जानकारी

सुशांत की कथित आत्महत्या से जोड़ा गया नाम- जावेद

अपनी शिकायत में जावेद ने आरोप लगाया था कि कंगना ने उनका नाम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या से जोड़ा है। बता दें कि पिछले साल जून में सुशांत ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी।

जानकारी

कंगना हाइकोर्ट में देंगी कोर्ट के इस ऑर्डर को चुनौती

इस मामले में कंगना की पैरवी करने वाले वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि वह इस मामले को आगे हाइकोर्ट में चुनौती देंगे। रिजवान ने दलील दी कि इस मामले में धारा 200 के तहत निर्धारित गवाहों की जांच करने की प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है। जावेद ने कंगना के वकील को कहा, "आप कोर्ट के ऑर्डर को चुनौती देने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन यह आपको यहां उपस्थित होने के उत्तरदायित्व से मुक्त नहीं करता है।"

ऋतिक-कंगना विवाद

मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए ऋतिक ने दर्ज करवाया था मामला

ऋतिक रोशन ने भी आरोप लगाया था कि 2013-14 में कंगना ने उन्हें सैकड़ों ईमेल भेजे थे। कंगना ने कहा था कि उन्होंने ऋतिक को कभी ईमेल नहीं किए। इसके बाद ऋतिक ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कंगना के खिलाफ साइबर सेल में आईटी एक्ट और चीटिंग संबंधी धाराओं के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी। अभी इस मामले की जांच मुंबई की क्राइम ब्रांच की 'क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट' (CIU) कर रही है।

वर्कफ्रंट

आजकल इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कंगना

कंगना आगामी फिल्म 'धाकड़' में नजर आ सकती हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'तेजस' भी नजर आने वाली हैं। कंगना इस फिल्म में एक फायटर पायलट की भूमिका में दिखेंगी। इसके अलावा वह फिल्म 'थलाइवी' में एक राजनीतिक किरदार को पर्दे पर निभाते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की भूमिका में दिखेंगी। वह 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लैजेंड ऑफ दिद्दा' में भी नजर आने वाली हैं।