
'वॉर 2' ने रचा इतिहास, बनी डॉल्बी सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली इकलौती भारतीय फिल्म
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' की रिलीज में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। 6 साल बाद आ रहे सीक्वल को लेकर प्रशंसकों का उत्साह भी चरम पर है, वहीं फिल्म को जोर-शोर से रिलीज करने की भी तैयारी चल रही है। निर्माता ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने की तैयारी में हैं। 'वॉर 2' ने रिलीज से पहले ही अब एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जो अब तक कोई भी भारतीय फिल्म नहीं बना सकी।
पहल
यशराज ने डॉल्बी लैबोरेटरीज से मिलाया हाथ
यशराज फिल्म्स ने दर्शकों को एक नया सिनेमाई अनुभव देने के लिए डॉल्बी लैबोरेटरीज से हाथ मिलाया है। 'वॉर 2' दुनियाभर के कई देशों में डॉल्बी सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म होगी। इसके अलावा इस फिल्म को हिंदी और तेलुगू भाषा में उत्तरी अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कुवैत और दुनियाभर के कई अन्य बाजारों में डॉल्बी सिनेमा साइटों पर रिलीज करने की योजना भी बनाई गई है।
नया युग
फिल्म निर्माण की दुनिया में होगी नए युग की शुरुआत
'वॉर 2' भारत में फिल्म निर्माण का एक नया युग शुरू करेगी, जिसमें डॉल्बी विजन की अल्ट्रा-विविड रंगत और डॉल्बी ऐटमॉस की जीवंत और इमर्सिव साउंड तकनीक शामिल है, जो निर्माताओं की कल्पना को पूरी तरह जीवंत करती है और उनकी कला की सीमाओं को और आगे बढ़ाती है। भारतीय दर्शक इस एक्शन से लबरेज फिल्म का अनुभव बिल्कुल वैसे कर सकेंगे, जैसा फिल्मकारों ने सोचा था। यह कहानी कहने की परंपरा को और आगे लेकर जाएगी।
बयान
"फिल्म का हर दृश्य पहले से ज्यादा जीवंत होगा"
यशराज फिल्म्स के उपाध्यक्ष (वितरण) रोहन मल्होत्रा ने कहा, "डॉल्बी सिनेमा के साथ हम ऐसी कहानी कहने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो न केवल मनोरंजन करे, बल्कि आपको उस कहानी में ले जाए। 'वॉर 2' के साथ, हम दर्शकों को फिल्म अनुभव के एक नए युग में ले जाने के लिए उत्साहित हैं, जहां हर दृश्य डॉल्बी विजन में और जीवंत हो उठेगा। हर आवाज और भी अधिक प्रभावशाली होगी और थिएटर का अनुभव पहले से कहीं ज्यादा यादगार होगा।"
अनुभव
फिल्म केवल एक्शन दिखाएगी नहीं, महसूस भी कराएगी
डॉल्बी लैबोरेटरीज के उपाध्यक्ष माइकल आर्चर ने कहा, "'वॉर 2' हमारे लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि यह भारत में डॉल्बी सिनेमा पर रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म है। डॉल्बी विजन में शानदार विज़ुअल्स और डॉल्बी एटमॉस की गूंजती आवाज इसे बेमिसाल बनाती है।" कुल मिलाकर 'वॉर 2' दर्शकों को केवल एक्शन दिखाएगी नहीं, बल्कि उन्हें हर पल उन दृश्यों को महसूस भी कराएगी, जैसे वो खुद उस दुनिया का हिस्सा बन गए हों।
खासियत
क्या है डॉल्बी सिनेमा की खासियत?
पुणे के खाराड़ी स्थित सिटी प्राइड मल्टीप्लेक्स में इस महीने की शुरुआत में भारत का पहला डॉल्बी सिनेमा शुरू किया गया है। जल्द ही हैदराबाद, बेंगलुरु, त्रिची, कोच्चि और उलिक्कल में और डॉल्बी सिनेमा स्क्रीन खोली जाएंगी। डॉल्बी सिनेमा इस तरह डिजाइन किया गया है कि दर्शक को एक-एक सीन एक इवेंट जैसा लगे। यहां डायनमिक लाइटिंग से लेकर प्रीमियम सीटें और घुमावदार स्क्रीन तक मिलती है, जो फिल्म देखने के अनुभव को और दिलचस्प बनाती है।
जानकारी
कब रिलीज हो रही 'वॉर 2'?
'वॉर 2' में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। साल 2019 की ब्लॉकबस्टर 'वॉर' का यह सीक्वल स्वतंत्रता दिवस से 1 दिन पहले 14 अगस्त, 2025 को दुनियाभर में रिलीज होने वाला है। कियारा आडवाणी भी फिल्म का हिस्सा हैं।