
'वॉर 2' ने रिलीज से पहले ही किया कमाल, एक झटके में कमा डाले करोड़ों रुपये
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पिछले कुछ समय से फिल्म 'वाॅर 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है, जिसकी राह सिनेप्रेमी बड़ी बेसब्री से देख रहे हैं। फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए साउथ के स्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। फिल्म ने रिलीज से पहले ही तहलका मचा दिया है। 'वॉर 2' के तेलुगू राइट्स बेचकर निर्माताओं ने मोटी रकम वसूली है।
डील
80 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
नागा वामसी की सीथारा एंटरटेनमेंट ने तेलुगु राज्यों में 'वॉर 2' के थिएट्रिकल राइट्स खरीद लिए हैं और तेलुगु राइट्स का सौदा लगभग 80 करोड़ रुपये में हुआ है। निर्माताओं ने तेलुगु राइट्स को बेचने के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की मांग रखी थी, लेकिन डील को 80 करोड़ रुपये में फाइनल किया गया है। 'वॉर 2' से पहले सीथारा एंटरटेनमेंट ने एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'देवरा' के तेलुगू राइट्स को 120 करोड़ रुपये में खरीदा था।
वॉर 2
कब रिलीज हो रही 'वॉर 2'?
'वॉर 2' में ऋतिक और जूनियर एनटीआर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। साल 2019 की ब्लॉकबस्टर 'वॉर' का यह सीक्वल स्वतंत्रता दिवस से ठीक 1 दिन पहले 14 अगस्त, 2025 को दुनियाभर में रिलीज होने वाला है। फिल्म में ऋतिक एजेंट कबीर के किरदार में ही हैं, वहीं बॉलीवुड में कदम रख रहे एनटीआर इसमें विलेन बने हैं। फिल्म में ऋतिक की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ बनी है।
मुकाबला
रजनीकांत की 'कुली' से होगी टक्कर
रजनीकांत की फिल्म 'कुली' भी 14 अगस्त को आ रही है। साउथ सिनेमा में इस समय कई बड़ी फिल्मों की चर्चा है और इनमें रजनीकांत की 'कुली' का नाम सबसे ऊपर है। इसे लेकर प्रशंसकों के बीच जबरदस्त उत्साह है। इस फिल्म में आमिर खान का कैमियो भी है। यह तमिल सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही है। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर 'कुली' या 'वॉर 2' में कौन बाजी मारती है।
रणनीति
फिल्म का प्रचार साथ में नहीं करेंगे ऋतिक और एनटीआर
यशराज फिल्म्स ने अपने स्पाई यूनिवर्स की 'वॉर 2' के लिए एक खास रणनीति तैयार की है। यह पहला मौका होगा, जब ऋतिक और एनटीआर पर्दे पर साथ नजर आएंगे, लेकिन खबर है कि दोनों कलाकार अपनी इस फिल्म का प्रचार साथ में नहीं करेंगे। निर्माताओं की योजना है कि ऋतिक-एनटीआर प्रचार के दौरान अलग-अलग रहेंगे। दोनों के बीच दमदार फाइट देखने को मिलेगी और इसी को ध्यान में रखते हुए निर्माताओं ने उन्हें अलग रखने का फैसला किया है।