Page Loader
विक्की कौशल से यामी गौतम तक, वैलेंटाइन डे पर उठाएं इन सितारों की फिल्मों का लुत्फ

विक्की कौशल से यामी गौतम तक, वैलेंटाइन डे पर उठाएं इन सितारों की फिल्मों का लुत्फ

Feb 13, 2025
11:40 am

क्या है खबर?

वैलेंटाइन वीक में जहां सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' धूम मचा रही है, वहीं विक्‍की कौशल फिल्म 'छावा' भी लेकर आ रहे हैं, लेकिन प्‍यार के इस मौसम को खुशनुमा बनाने की तैयारी OTT ने भी की है। जहां सिनेमाघरों में आपको मनोरंजन का डोज मिलने वाला है, वहीं OTT ने भी आपने मनोरंजन का पूरा इंतजाम किया हुआ है। वैलेंटाइन डे के दिन आपके लिए क्या कुछ है खास, आइए जानते हैं।

#1

'छावा'

विक्की की फिल्म 'छावा' का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, वहीं इसमें विक्की की जोड़ी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। 'छावा' में महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को मुख्य भूमिका में दिखाया गया है। फिल्म में कुख्यात मुगल तानाशाह औरंगजेब के खिलाफ मराठा साम्राज्य की रक्षा के लिए उनके वीर संघर्ष को दर्शाया गया है। यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

#2

'धूम धाम'

यामी गौतम और प्रतीक गांधी फिल्‍म 'धूम धाम' लेकर आ रहे हैं, जिसके ट्रेलर ने हर किसी का ध्‍यान खींचा है। यह फिल्‍म 14 फरवरी को सीधे OTT पर रिलीज हो रही है। कहानी एक नवविवाहित जोड़े की है। शादी की रात को ही, इससे पहले कि दोनों दो जिस्‍म-एक जान बनते, दरवाजे पर गोलियां चलने लगती हैं। कुछ रहस्यमयी गुंडे अचानक उनका पीछा करते हैं और हर तरफ चुनौतियां आ जाती हैं। यह रोमांटिक-थ्र‍िलर कॉमेडी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

#3

'मार्को'

यह फिल्म OTT पर 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। मलयालम भाषा में बनी फिल्म 'मार्को' ने सिनेमाघरों में खूब तबाही मचाई थी। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में खूब एक्शन और मार-काट दिखाई गई है। इस फिल्म को आप OTT प्‍लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं। इस फिल्म ने भी 14 फरवरी को ही OTT का रुख किया है।

#4

'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी'

स्टार किड्स की बढ़ती फेहरिस्त में निर्देशक शेखर कपूर और अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति की बेटी कावेरी कपूर का नाम डिज्नी प्लस हॉटस्टार की फिल्म 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' से जुड़ गया है। इस फिल्म के निर्देशक कुणाल कोहली हैं। इस बार भी वह एक और रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लेकर आए हैं। फिल्म के हीरो हैं वर्धन पुरी। ज्योति देशपांडे फिल्म की निर्माता हैं। यह फिल्म 11 फरवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है।