Page Loader
'सनम तेरी कसम' से पहले दोबारा रिलीज हुईं इन फिल्मों ने किया बॉक्स ऑफिस पर कमाल 
इन फिल्मों ने री-रिलीज पर किया कमाल (तस्वीर: एक्स/@lekhasid)

'सनम तेरी कसम' से पहले दोबारा रिलीज हुईं इन फिल्मों ने किया बॉक्स ऑफिस पर कमाल 

Feb 12, 2025
10:42 am

क्या है खबर?

रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सनम तेरी कसम' इन दिनों खूब चर्चा में है। वैलेंटाइन वीक में 9 साल बाद दोबारा इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। कमाल की बात ये है कि ये फिल्म तब बॉक्स ऑफिस बुरी तरह पिट गई थी, लेकिन री-रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है और इसने कई नई फिल्मों को भी धूल चटा दी है। आइए जानें उन फिल्मों के बारे में, जो दोबारा रिलीज होने पर हिट रहीं।

#1

.तुम्बाड़'

इस सूची में पहला नाम 'तुम्बाड़' का है। जब नसीरुद्दीन शाह के बेटे सोहम शाह की ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी तो बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी, लेकिन फिर इसे 2024 में दोबारा पर्दे पर उतारा गया और दूसरी बार में फिल्म हिट रही। फिल्म ने 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की, जबकि मूल रिलीज के समय इस फिल्म ने महज 13 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।

#2'

'घिल्ली'

इस सूची में दूसरा नाम है 'घिल्ली' का। री-रिलीज पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड इसके पास था, लेकिन 'तुम्बाड' ने 'घिल्ली' का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया और यह दूसरे स्थान पर आ गई। तमिल भाषा की यह फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी और तब इसने 50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं री-रिलीज पर इसने 26 करोड़ रुपये कमाए। सन NXT पर मौजूद इस फिल्म में विजय, तृषा, प्रकाश राज और आशीष विद्यार्थी हैं।

#3

'सनम तेरी कसम'

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' ने 2 दिन में अपनी ही मूल रिलीज की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इसने महज 4 दिन में 18 करोड़ रुपये की कमाई कर बड़ा कारनामा कर दिखाया। 2 दिन में इसने 9.50 करोड़ रुपये का काराेबार कर लिया था, जबकि 9 साल पहले साल 2016 में यह फिल्म रिलीज हुई थी तो इसका लाइफटाइम कलेक्शन 9.11 करोड़ रुपये था। आप यूट्यूब पर यह फिल्म देख सकते हैं।

#4

'ये जवानी है दीवानी'

'ये जवानी है दीवानी' में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन नजर आई थीं, जो साल 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म जब इस साल दोबारा पर्दे पर आई तो इसने पहले हफ्ते में 12.15 करोड़ रुपये कमाए, वहीं मूल रिलीज के वक्त इसकी कमाई 188.57 करोड़ रुपये थी। इसकी कमाई से पता चलता है कि ये आज भी दर्शकाें के दिलों पर जगह बनाए हुए है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर है।

जानकारी

'शोले'

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म 'शोले' ने भी दोबारा रिलीज होकर सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया था। फिल्म ने जहां मूल रिलीज के समय 35 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं दोबारा पर्दे पर आने के बाद इसने 15.5 करोड़ रुपये कमाए।