
'छावा': रश्मिका मंदाना के साथ साईं बाबा की शरण में पहुंचे विक्की कौशल, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' का दर्शक काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।
फिल्म की रिलीज को अब सिर्फ चंद दिन बाकी है। यह फिल्म 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
अब 'छावा' की रिलीज से पहले विक्की और रश्मिका शिरडी पहुंचे, जहां उन्होंने साईं बाबा का आशीर्वाद लिया।
उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Vicky and Rushie at shirdi 😍🤍#VickyKaushal #RashmikaMandanna #Chhaava pic.twitter.com/k0nddluOAT
— Virosh trends (@rowdyrashmika) February 12, 2025
छावा
'छावा'अक्षय खन्ना भी हैं फिल्म का हिस्सा
'छावा' की बात करें तो फिल्म के निर्देशन की कमान लक्ष्मण उतेकर ने संभाली है तो वहीं दिनेश विजान फिल्म के निर्माता हैं।
इस फिल्म में विक्की महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं, वहीं रश्मिका मंदाना फिल्म में छत्रपती संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येशूबाई की भूमिका में नजर आएंगी।
अक्षय खन्ना भी फिल्म 'छावा' का अहम हिस्सा हैं। वह फिल्म में मुगल शहंशाह औरंगजेब का किरदार निभाएंगे।